
-समान एनटीए स्कोर आने पर एनटीए ने बदला टाईब्रेक रूल
-ओबीसी एवं ईडब्लूएस कैटेगिरी वाले स्टूडेंट्स से सर्टिफिकेट आईडी, इश्यू डेट और जारी करने वाले अधिकारी का नाम मांगा
कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन जिसके जनवरी सेशन के लिए आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवम्बर तक है। पहले ही दिन 20 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन कर दिया है। आवेदन के दौरान विशेषकर ओबीसी एवं इडब्लयूएस विद्यार्थियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस वर्ष जेईई-मेन में समान एनटीए स्कोर आने पर रैंक देने के लिए बड़ा बदलाव किया गया है। जिन दो स्टूडेंट्स का एनटीए स्कोर समान रहेगा तो टाई होने पर आल इंडिया रैंक देने के लिए उनका सब्जेक्ट्स वाइस एनटीए स्कोर देखा जाएगा। इसमें सर्वप्रथम मैथ्स का एनटीए स्कोर देखा जाएगा, इसमें टाई लगने पर फिजिक्स का एनटीए स्कोर और इसके बाद भी टाई होने पर कैमेस्ट्री का एनटीए स्कोर देखा जाएगा। इनमें भी टाई होने पर मैथ्स के कम ऋणात्मक स्कोर, उसके बाद फिजिक्स के कम ऋणात्मक स्कोर उसके बाद कैमेस्ट्री के कम ऋणात्मक स्कोर को लिया जाएगा और यदि उपरोक्त सभी पैरामीटर में भी टाई लगता है तो उन स्टूडेंट्स को समान आल इंडिया रैंक एवं कैटेगिरी रैंक दे दी जाएगी। यानि यदि कई स्टूडेंट्स ऐसे होंगे जिनका 300 में से 300 स्कोर आया, तो इन सभी की आईआर-1 दे दी जाएगी, जो पूर्व में वर्ष 2021 में भी हो चूका है। गत वर्ष तक उपरोक्त पैरामीटर में टाई होने पर जिसकी उम्र ज्यादा होती थी उसे एआईआर में प्राथमिकता दी जाती थी। आयु में भी टाई होने पर जेईई-मेन के एप्लीकेशन नंबर को लिया जाता था। ऐसे में इस वर्ष बहुत से ऐसे स्टूडेंट्स होंगे जिनकी आईआर एवं कैटेगिरी रैंक समान आ सकती है।
आहूजा ने बताया कि जेईई-मेन आवेदन के दौरान ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस के स्टूडेंट्स को बड़ी परेशानी का सामना करना होगा। पहली बार जेईई-मेन के आवेदन के दौरान सर्टिफिकेट आईडी एवं इश्यू डेट के साथ-साथ प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारी का नाम भी मांगा गया है। ये जानकारियां दिए बिना आवेदन करना संभव नहीं हो सकेगा। ऐसे में ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस के विद्यार्थियों के सामने यह चेलेंज आ गया है कि उन्हें आवेदन से पूर्व अपना सर्टिफिकेट बनवाना ही होगा। अन्यथा बिना सर्टिफिकेट के आवेदन संभव नहीं होगा, जबकि गत वर्षों में विद्यार्थियों को सिर्फ अपनी कैटेगिरी ही भरनी पड़ती थी। एनटीए को चाहिए कि ऐसे विद्यार्थियों को पूर्व की भांति आवेदन में रियायत दी जाए ताकि नियत तिथि तक आवेदन कर सकें, क्योंकि प्रमाण पत्र जारी करने औपचारिकताओं में समय लग सकता है।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष जेईई-मेन का पहला सेशन 22 से 31 जनवरी एवं दूसरा सेशन 1 से 8 अप्रेल तक के बीच होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर तक है। सेशन-2 की आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी से 24 फरवरी के बीच होगी।