आईआईटी-एनआईटी जोसा काउंसलिंग-2025: अंतिम राउंड का सीट आवंटन जारी, 20 जुलाई तक होगी रिपोर्टिंग

iit delhi
photo courtesy iit delhi website

– आईआईटी काउंसलिंग प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण

– एनआईटी की खाली सीटों के लिए सीएसईबी काउंसलिंग 30 से

कोटा। देश की आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई के 127 कॉलेजों की 62853 सीटों के लिए जोसा द्वारा करवाई गई ज्वाइंट सीट काउंसलिंग के अंतिम एवं छठे राउंड का सीट आवंटन बुधवार को शाम 6 बजे जारी किया गया। छठे राउण्ड के सीट आवंटनके साथ ही आईआईटी की काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। एनआईटी, ट्रिपलआईटी की बची हुई सीटों के लिए सीएसईबी काउंसलिंग 30 जुलाई से प्रारंभ होगी। विद्यार्थी जिन्हें पहली बार छठे राउण्ड में किसी भी कॉलेज में सीट का आवंटन होगा, उन्हें 20 जुलाई तक शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी, अन्यथा उनकी आवंटित सीट निरस्त कर दी जाएगी। जोसा के अंतिम एवं छठे राउंड में ही सबसे ज्यादा अपग्रेडेशन हुआ है। इस राउंड में सबसे ज्यादा आईआईटी की छोड़ी गई सीटों पर आवंटन हुआ।
——-
आईआईटी व एनआईटी की फाइनल प्रवेश प्रक्रिया अलग अलग
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जोसा काउंसलिंग के छठे राउण्ड में स्टूडेंट्स को आवंटित आईआईटी, एनआईटी में फाइनल प्रवेश के लिए अलग-अलग प्रवेश प्रक्रिया रहेगी। ऐसे स्टूडेंट्स जिन्हें छठे राउण्ड में फाइनल आईआईटी की सीटों का आवंटन हुआ है, उन्हें आवंटित आईआईटी की वेबसाइट पर शेष कॉलेज फीस एवं आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी प्राप्त कर फिजिकल रिपोर्टिंग के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी। प्रत्येक आईआईटी की फिजिकल रिपोर्टिंग की तिथियां भी अलग-अलग है। प्रत्येक आईआईटी ने अपनी फाइनल प्रवेश प्रक्रिया के लिए अपनी वेबसाइट पर स्टूडेंट फ्रेशर पोर्टल अपडेट कर दिया है, जहां से स्टूडेंट कॉलेज प्रवेश, शेष फीस, आवश्यक डॉक्यूमेंट्स एवं प्रवेश प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आईआईटी के पहले सेमेस्टर की पढ़ाई 20 जुलाई से 18 अगस्त के मध्य प्रारंभ होगी, जिनमें ज्यादातर पुरानी आईआईटी, 20 से 30 जुलाई के मध्य अपने पहले सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा है।
इसके विपरीत जिन स्टूडेंट्स को एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई का आवंटन हुआ है, उन्हें सर्वप्रथम 23 से 27 जुलाई के मध्य आंशिक प्रवेश फीस जमा कर अपनी मिली सीट को कन्फर्म करना होगा। अन्यथा उनकी आवंटित एनआईटी की सीट निरस्त कर दी जाएगी। यह आंशिक प्रवेश फीस सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस के लिए 45 हजार रुपए एवं एससी-एसटी के लिए 20 हजार रुपए रखी गई है। आंशिक प्रवेश फीस जमा कराने के उपरांत स्टूडेंट्स को आवंटित एनआईटी सिस्टम के कॉलेजों में फाइनल प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेजों एवं शेष कॉलेज फीस की सम्बंधित जानकारी कॉलेजों की वेबसाइट से प्राप्त करनी होगी।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments