
–आपत्तियों के बाद प्रोविजनल आंसर-की के 11 जवाबों में बदलाव
कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई-मेन अप्रैल की फाइनल आंसर की जारी कर दी गई। प्रोविजनल आंसर की पर आपत्तियों के बाद जारी की गई फाइनल आंसर-की में 11 जवाबों में बदलाव किया गया है। इसमें 4 ड्रॉप किए गए हैं तथा 7 सवालों के जवाब बदले गए हैं। एक जवाब गुजराती भाषा में बदला गया है।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि एलन के स्टूडेंट्स ने एक्सपर्ट एडवाइज के बाद जिन 15 जवाबों पर आपत्ति दर्ज करवाई थी, इसमें से 6 में बदलाव किया गया है। एनटीए की ओर से किए गए 11 जवाबों के बदलावों में मैथेमेटिक्स के 6 जवाबों में बदलाव किए गए हैं, इनमें 4 जवाबों को ड्रॉप किया गया है। मैथ्स के ही 1 जवाब को गुजराती भाषा में बदलाव किया गया है। कैमेस्ट्री के 5 जवाबों में बदलाव किए गए हैं। तिथियों के अनुसार हुए बदलावों की बात करें तो 4 अप्रैल को हुई परीक्षा में 4 जवाबों में बदलाव किए गए, इसमें पहली शिफ्ट के 3 तथा 1 दूसरी शिफ्ट का जवाब था। वहीं 5 अप्रैल पहली पारी का 1 जवाब, 6 अप्रैल को 4 जवाब, जिसमें 3 पहली शिफ्ट तथा 1 दूसरी शिफ्ट, 8 अप्रैल को 1 सवाल प्रथम शिफ्ट तथा 9 अप्रैल को पहली पारी के एक जवाब में बदलाव किया गया है।

















