कोटा विश्वविद्यालय में संगीत विभाग शुरू

स्टूडेंट्स न केवल नेशनल बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर ख्याति प्राप्त करें ए शुभकामनाएँ. प्रोफेसर नीलिमा सिंह

कोटा। कोटा यूनिवर्सिटी ने इसे सत्र से म्यूजिक डिपार्टमेंट की शुरूआत की है। संगीत
विभाग के उदघाटन समारोह में इंटरनल कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ अनुकृति शर्मा और एक्सटर्नल कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ रोशन भारती ए डॉ आर के उपाध्याय, रजिस्ट्रार यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा उपस्थित रहे। यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर प्रोफेसर नीलिमा सिंह ने सभी स्टूडेंट्स को मेहनत करने के लिए कहा। डॉ रोशन भारती म्यूजिक के स्टूडेंट्स को प्रशिक्षित करेंगे।

neelima
वाइस चांसलर प्रोफेसर नीलिमा सिंह एक्सटर्नल कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ रोशन भारती से चर्चा करते हुए। साथ में हैं डॉ अनुकृति सिंह।

प्रोफेसर नीलिमा सिंह ने डॉ रोशन भारती तथा यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा के म्यूजिक डिपार्टमेंट में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी। इस सत्र में एमए इन म्यूजिक वोकल में 20 सीट रखी गई है। डॉ आर के उपाध्याय ने स्टूडेंट्स को प्रेरित करते हुए कहा कि संगीत एक साधना ह।ै स्टूडेंट्स जितने अधिक प्रयास करेंग उतने ही निखर कर के सामने आएंगे। इस मौक़े पे डॉ शालिनी भारती भी उपस्थित रही। डॉ रोशन भारती ने स्टूडेंट्स और कुलपति को आश्वस्त किया कि वह पूरा प्रयास केरेंगे की म्यूजिक डिपार्टमेंट नई बुलन्दियों तक जाए।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments