कोटा। कोटा यूनिवर्सिटी ने इसे सत्र से म्यूजिक डिपार्टमेंट की शुरूआत की है। संगीत
विभाग के उदघाटन समारोह में इंटरनल कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ अनुकृति शर्मा और एक्सटर्नल कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ रोशन भारती ए डॉ आर के उपाध्याय, रजिस्ट्रार यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा उपस्थित रहे। यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर प्रोफेसर नीलिमा सिंह ने सभी स्टूडेंट्स को मेहनत करने के लिए कहा। डॉ रोशन भारती म्यूजिक के स्टूडेंट्स को प्रशिक्षित करेंगे।

प्रोफेसर नीलिमा सिंह ने डॉ रोशन भारती तथा यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा के म्यूजिक डिपार्टमेंट में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी। इस सत्र में एमए इन म्यूजिक वोकल में 20 सीट रखी गई है। डॉ आर के उपाध्याय ने स्टूडेंट्स को प्रेरित करते हुए कहा कि संगीत एक साधना ह।ै स्टूडेंट्स जितने अधिक प्रयास करेंग उतने ही निखर कर के सामने आएंगे। इस मौक़े पे डॉ शालिनी भारती भी उपस्थित रही। डॉ रोशन भारती ने स्टूडेंट्स और कुलपति को आश्वस्त किया कि वह पूरा प्रयास केरेंगे की म्यूजिक डिपार्टमेंट नई बुलन्दियों तक जाए।