
कोटा। जिला कलेक्टर ओपी बुनकर ने शनिवार को नयापुरा स्थित वोकेशनल स्कूल का निरीक्षण कर मिड डे मील की गुणवत्ता को परखा। उन्होंने कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से संवाद करते हुए शैक्षणिक गुणवत्ता को भी देखा। उन्होंने कहा कि बच्चों को सरकार की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाए।

राज्य सरकार के आदेश के तहत शनिवार को नो बैग डे के अवसर पर विद्यालय में आने वाले सभी बच्चों को खेल-खेल के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की जानकारी देकर पूर्व में अध्ययन कराए गए विषयों का परीक्षण भी करने के निर्देश दिए।

















