जेईई-एडवांस्ड में कोटा की बदौलत देश का बेस्ट रिजल्ट दिल्ली जोन से

whatsapp image 2025 08 26 at 20.07.50

– आईआईटी कानपुर ने जारी की जेईई-एडवांस्ड 2025 की रिपोर्ट

– टॉप तीन जोन में दिल्ली से 36.78 प्रतिशत, दूसरे पर बॉम्बे जोन 34.67 तथा तीसरे पर हैदराबाद जोन से 33.70 प्रतिशत स्टूडेंट्स को आईआईटी अलॉटमेंट

कोटा. जेईई-एडवांस्ड-2025 के आर्गेनाइजिंग इंस्टीट्यूट आईआईटी-कानपुर ने 1281 पेजों की परीक्षा एवं परिणाम के संबंध में डिटेल रिपोर्ट जारी कर दी है। रिपोर्ट में एक बार फिर कोटा की बदौलत दिल्ली जोन का परिणाम देश में सभी जोन में बेस्ट रहा है।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि आईआईटी कानपुर द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार परीक्षा के लिए देश में सात जोन बनाए गए। कुल 7 जोन में इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के लिए कुल 1 लाख 87 हजार 223 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया, जिसमें सर्वाधिक हैदराबाद जोन से 45622, दूसरे नम्बर पर बॉम्बे जोन से 37002 एवं तीसरे नम्बर पर दिल्ली जोन से 34069 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हुए।

इसमें टॉप 3 जोन की बात करें तो रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स के सापेक्ष हैदराबाद जोन से 12946 (28.37 प्रतिशत), बॉम्बे जोन से 11226 (30.33 प्रतिशत) एवं दिल्ली जोन से 11370 (सर्वाधिक 33.37 प्रतिशत) स्टूडेंट्स ने जेईई-एडवांस्ड परीक्षा क्वालीफाई की एवं इन्ही जेईई-एडवांस्ड परीक्षा क्वालीफाई करने वाले स्टूडेंट्स के समानान्तर आईआईटी में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स के आंकड़े देखें तो हैदराबाद से 4363 (33.70 प्रतिशत), बॉम्बे से 3825 (34.07 प्रतिशत) एवं दिल्ली जोन से 4182 (सर्वाधिक 36.78 प्रतिशत) शामिल हैं। इस प्रकार परीक्षा देने वाले, क्वालीफाई होने वाले एवं आईआईटी में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या में सर्वाधिक प्रतिशत आईआईटी दिल्ली जोन से है। आईआईटी दिल्ली जोन में राजस्थान सबसे बड़ा राज्य है। इसके अलावा दिल्ली, जम्मू-कश्मीर व लद्दाख शामिल है। ऐसे में राजस्थान ही एकमात्र ऐसा राज्य है जिससे सबसे अधिक विद्यार्थी आईआईटी में चयनित हुए हैं। राजस्थान से चयनित विद्यार्थियों में कॅरियर कोटा से सबसे अधिक विद्यार्थियों ने आईआईटी में प्रवेश प्राप्त किया है।

ये है जोन वाइज आंकड़ों का गणित
आहूजा ने बताया कि देश में जेईई-एडवांस्ड 2025 परीक्षा के लिए 222 शहरों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए। इन सभी परीक्षा शहरों को 7 जोन में विभाजित किया गया, जिसमें बॉम्बे जोन में गोवा, गुजरात, कर्नाटका, महाराष्ट्र के 55 शहर, दिल्ली जोन में दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख एवं राजस्थान के 20 शहर, गुवाहाटी जोन में आसाम, अरूणाचल, बिहार, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा व पश्चिम बंगाल के 22 शहर, कानपुर जोन के मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश के 12 शहर, खडगपुर जोन के अंडमान, आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के 26 शहर एवं हैदरबाद जोन के सर्वाधिक आंध्रप्रदेश, केरल, पुड्डूचेरी, तमिलनाडू, तेलंगाना के 58 शहर, रूड़की जोन के छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल, मध्यप्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के 29 परीक्षा शहर शामिल हैं। ऐसे में जिस परीक्षा शहर से स्टूडेंट परीक्षा देता है उसे उसी जोन में परिणामों में शामिल किया जाता है। इस प्रकार सर्वाधिक परीक्षा शहर हैदराबाद जोन के हैं एवं हैदराबाद जोन से ही इस वर्ष सर्वाधिक 45022 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए हैं, जबकि राजस्थान जोन से मात्र 20 परीक्षा शहरों में 34059 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है। इन्हीं में से 4182 स्टूडेंट्स को आईआईटी में प्रवेश मिला है।
——
किस जोन से कितने आईआईटीयन
आहूजा ने बताया कि इस वर्ष कुल आईआईटी में चयनित 18188 स्टूडेंट्स में आईआईटी दिल्ली जोन के 4812, आईआईटी हैदराबाद के 4363, बॉम्बे जोन के 3825, रूडकी के 1729, कानपुर 1622, खडगपुर के 1655, गुवाहाटी से 812 स्टूडेंट्स आईआईटी में चयनित हुए।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments