जेईई-मेन का परिणाम जारी: एलन के 6 क्लासरूम स्टूडेंट्स को ओवरआल 100 पर्सेन्टाइल

allen

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2023 के जनवरी सेशन का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी कर दिया गया। परिणामों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है।
संस्था के चेयरमैन डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि अभी तक देखे गए परिणामों के अनुसार एलन के 6 क्लासरूम स्टूडेंट ने ओवरआल 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है। इनमें कौशल विजयवर्गीय, देशांक प्रताप सिंह, हर्षुल संजय भाई, सोहम दास, दिव्यांश हेमेन्द्र शिंदे एवं कृष गुप्ता विद्यार्थी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि जेईई-मेन जनवरी सेशन की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी के मध्य हुई। इस परीक्षा में जेईई-मेन 9.06 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया। इसमें बीटेक के लिए 8.6 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया, जिसमें 6 लाख छात्र तथा 2.6 लाख छात्राएं शामिल थी। परीक्षा में 95.79 प्रतिशत उपस्थिति रही। 8.24 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। देश के 399 एवं विदेश के 25 परीक्षा शहरों को मिलाकर 424 परीक्षा शहरों में परीक्षाएं हुई। राजस्थान में यह परीक्षा 17 शहरों में हुई।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments