
-आवेदन प्रक्रिया शुरू, अंतिम तिथि 22 नवंबर
-22 से 31 जनवरी के बीच पहला सेशन
-1 से 8 अप्रैल के बीच होगा दूसरा सेशन
कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई-मेन-2025 जनवरी सेशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया। इसके साथ ही आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई। इस वर्ष देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा इस वर्ष दो सेशन में होगी। जेईई-मेन का पहला सेशन 22 से 31 जनवरी एवं दूसरा सेशन 1 से 8 अप्रेल तक के बीच होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर तक है। सेशन-2 की आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी से 24 फरवरी के बीच होगी।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि स्टूडेंट्स जेईई-मेन के दूसरे सेशन के लिए दुबारा आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए उन्हें 31 जनवरी से 24 फरवरी तक का समय दिया जाएगा। यदि स्टूडेंट्स चाहे तो अभी ही जनवरी और अप्रैल दोनों सेशन की परीक्षा के लिए एक साथ ही अवदान कर सकते है। पहले सेशन का परिणाम 12 फरवरी को एवं दूसरे सेशन का परिणाम 17 अप्रैल को आल इंडिया रैंक के साथ जारी किया जायेगा।
एक्सपर्ट आहूजा ने कहा कि जेईई मेन आॅनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चार चरणों में संपन्न होगी। प्रथम चरण में विद्यार्थी को जेईई मेन वेबसाइट पर डिजिलॉकर, आधार एकेडेमिक बैंक आॅफ क्रेडिट्स आईडी , कार्ड डिटेल्स , भारतीय पासपोर्ट, पैन कार्ड, डिटेल्स से लॉगिन करना होगा लॉगिन कर स्टूडेंट्स को स्वयं का नाम, माता-पिता का नाम, जेंडर, जन्म दिनांक, पहचान पत्र संख्या, मोबाइल नंबर, ई मेल आईडी, स्वयं का पता एवं पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा। इसके बाद विद्यार्थी को जेईई मेन आवेदन संख्या प्राप्त होगी। दूसरे चरण में विद्यार्थी को नेशनलिटी, स्टेट स्टेट कॉड आॅफ इलेजिब्लिटी, कैटेगिरी, परीक्षा केन्द्र एवं कक्षा 10 व 12वीं की समस्त जानकारी भरनी होगी। स्टेट कॉड आॅफ इलेजिब्लिटी उसी स्टेट का भरें, जहां से उन्होंने 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है एवं इम्प्रूमेंट देने वाले विद्यार्थी इस कॉलम में उस स्टेट को भरें जहां से उन्होंने प्रथम बार 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इसके उपरांत तृतीय चरण में विद्यार्थी को स्वयं का फोटोग्राफ एवं सिग्नेचर,स्कैन कर अपलोड करने होंगे। उपरोक्त तीनो चरणों के बाद चौथे चरण में विद्यार्थी को परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, पेटीएम आदि से करना होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान कर विद्यार्थी कन्फर्मेशन पेज का प्रिंट आउट निकाल सकेंगे। विद्यार्थी इस कन्फेर्मेशन पेज की चार प्रतियां अपने पास अवश्य रखें। इस वर्ष स्टूडेंट्स से आवेदन के दौरान कोई केटेगरी सर्टिफिकेट नहीं नहीं लिया गया है।