जेईई-मेन- 31 जनवरी: मैथ्स कठिन, फिजिक्स-केमेस्ट्री आसान

brajesh maheshwari
ब्रजेश माहेश्वरी

पेपर एनालिसिस-जेईई मेन जनवरी 2023

-डॉ. बृजेश माहेश्वरी सर
(निदेशक, एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट)

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित की जा रही जेईई-मेन परीक्षा मंगलवार को भी दो पारियों में हुआ। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. बृजेश माहेश्वरी सर ने बताया कि स्टूडेंट्स के फीडबैक व सीसैट पर प्राप्त रिस्पॉन्सेज के आधार पर यह कहा जा सकता है कि दोनों पारियों में मैथ्स का पेपर स्तरीय रहा। वहीं फिजिक्स व केमेस्ट्री का पेपर सामान्य रहा।
—-
फिजिक्स
पहली व दूसरी दोनों पारियों में फिजिक्स का पेपर सामान्य रहा। कक्षा 11 से 45 प्रतिशत तथा कक्षा 12 से 55 प्रतिशत सवाल पूछे गए। मैकेनिक्स से बेसिक कॉन्सेप्ट पर आधारित सवाल पूछे गए तथा 12वीं के कुछ चैप्टर्स जैसे मॉर्डन फिजिक्स, ईएम वेव्स तथा सेमिकण्डक्टर से सैद्धांतिक सवाल पूछे गए। ग्रेविटेशन के 2 सवाल थे। मैच द कॉलम्स के भी 2-3 सवाल पूछे गए।
—-
केमेस्ट्री
पहली पारी में पेपर आसान तथा दूसरी पारी में कठिन रहा। भौतिक रसायन में मोल कान्सेप्ट, केमिकल काइनेटिक्स, लिक्विड सोल्युशन, एटोमिक स्ट्रक्चर, आइडल गैस, रेडोक्स, थर्मोकेमेस्ट्री, इलेक्ट्रो केमेस्ट्री व सरफेस केमेस्ट्री से संबंधित प्रश्न पूछे गए। कार्बनिक रसायन से फिनोल, इलेमिनेशन रिएक्शन, एलडोल कोंडेशन, केमेस्ट्री इन एवरी डे लाइफ, सेपरेशन टेक्निक्स, हेलोजन डेरिवेटिव तथा एरोमेटिक कम्पाउण्ड से प्रश्न पूछे गए। अकार्बनिक रसायन से पीरियोडिक टेबल, केमिकल बॉंडिंग, कॉर्डिनेशन केमेस्ट्री, मेटलर्जी, साल्ट एनालिसिस और एफ-ब्लॉक से सवाल पूछे गए।
—-
मैथ्स
पहली व दूसरी दोनों पारियों में पेपर का स्तर कठिन रहा। कैल्कुलस से 8 प्रश्न, एलजेब्रा से 10 प्रश्न, कॉर्डिनेशन ज्योमेक्ट्री से 3, वेक्टर व 3डी से 4 से 5 सवाल तथा रिलेशन व स्टेटिस्टिक्स और रीजनिंग से 1-1 सवाल आया।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments