टॉप आईआईटीज में लोअर ब्रांच की बढ़ी कटऑफ

iit guwahati
आईआईटी गुवाहाटी केम्पस

-आईआईटी एडमिशन – 2025

-8,343 वाले लड़के एवं 13,761 एआईआर वाली लड़की को मिला बॉम्बे

कोटा. देश के आईआईटी में प्रवेश ले लिए जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। सभी आईआईटी में पहले सेमेस्टर की पढ़ाई भी प्रारम्भ हो चुकी है। काउंसलिंग समाप्त होने के बाद इस वर्ष की सभी आईआईटी की सभी ब्रांचो की ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक के आकड़े भी जारी की जा चुके है।
——-
टॉप आईआईटी में लोअर ब्रांच की बढ़ी कटऑफ
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि आज 23 आईआईटीज में से 12 आईआईटी ब्रांच बदलने के विकल्प को बंद कर चुकी है एवं शेष 11 आईआईटी ने ब्रांच चेंज का ऑप्शन खुला रखा है ब्रांच अपग्रेड ऑप्शन को बंद करने में अब ज्यादातर टॉप आईआईटी है। इस वर्ष जोसा काउंसलिंग के अंतिम राउंड के जारी किए गए आकड़ो के अनुसार टॉप आईआईटीज में शामिल मुंबई, मद्रास, खरगपुर, हैदराबाद, गुवहाटी एवं बीएचयू में ब्रांच चेंज का विकल्प ना मिलने के कारण स्टूडेंट्स ने इन आईआईटी में लोअर ब्रांचो को ज्यादा प्राथमिकता नहीं दी है परिणाम स्वरुप इन टॉप आईआईटी की लोअर ब्रांचो की कटऑफ बढ़ गयी है और पीछे की रैंक वाले स्टूडेंट्स को भी इन आईआईटी में ब्रांच मिल गयी है जबकि गत वर्षो तक इन आईआईटीज की सभी ब्रांचे कम रैंक पर क्लोज होती थी। आकड़ो पर नजर डाले तो आईआईटी बॉम्बे की बीएस एप्लाइड गे जिओफीसिक्स ब्रांच की ओपन केटेगरी में जेन्डर नूट्रल पूल कोटे से क्लोजिंग एआईआर 8343,आईआईटी मद्रास की बीएस बायोलॉजिकल साइंस 10,290, आईआईटी खरगपुर की बीएस एप्लाइड जियोलोजी ब्रांच की क्लोजिंग 13,685, आईआईटी हैदराबाद की इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री ब्रांच की क्लोजिंग एआईआर 10,043, आईआईटी गुवाहाटी की बायोइंजीनियरिंग ब्रांच की 10,727 क्लोजिंग एआईआर एवं आईआईटी बीएचयू की माइनिंग ब्रांच की क्लोजिंग एआईआर 14,243 रही। वही क्रमशः फीमेल पूल कोटे से बॉम्बे की क्लोजिंग एआईआर 13,761, आईआईटी मद्रास की 15,596, आईआईटी खरगपुर की क्लोजिंग 21,618, आईआईटी हैदराबाद की क्लोजिंग एआईआर 16,983, आईआईटी गुवाहाटी की क्लोजिंग 16742 एवं आईआईटी बीएचयू की क्लोजिंग 24662 रही।
——-
यह है महत्वपूर्ण कारण
आहूजा ने बताया कि इन टॉप आईआईटीज की लोअर ब्रांच की कटऑफ रैंक बढ़ने का प्रमुख कारण इन आईआईटीज में ब्रांच चेंज का ऑप्शन बंद करना है। पहले स्टूडेंट्स के पास अपनी प्रथम वर्ष की परफॉर्मेंस के आधार पर ब्रांच चेंज करने का ऑप्शन उपलब्ध रहता था , जिससे कई स्टूडेंट्स दूसरे वर्ष में कोर ब्रांच तथा अच्छी ब्रांच में अपवर्ड हो जाते थे। इस कारण स्टूडेंट्स टॉप आईआईटी की लोअर ब्रांच को वर्ष 2012 एवं वर्ष 2017 में खुली आईआईटी की कोर ब्रांच से ज्यादा प्राथमिकता देते थे ऐसे में टॉप आईआईटी की लोअर ब्रांच की कटऑफ कम जाती थी परन्तु अब यह ब्रांच चेंज का ऑप्शन बंद होने से कई टॉप आईआईटी मुंबई ,मद्रास, खरगपुर, हैदराबाद गुवहाटी एवं बीएचयु की लोअर ब्रांच की कटऑफ बद गयी है। जिससे अब पीछे की रैंक वाले स्टूडेंट्स को भी इन टॉप आईआईटीज की इन ब्रांचो में एडमिशन मिल रहा है। स्टूडेंट्स अब इन आईआईटी की जगह दूसरे आईआईटी जहा ब्रांच चेंज का ऑप्शन भी है उन्हें प्राथमिकता देते दिखाई दे रहे है।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments