
-आईआईटी एडमिशन – 2024
कोटा. देश के आईआईटी की काउंसलिंग प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। ज्यादातर आईआईटी में पहले सेमेस्टर की पढ़ाई भी प्रारम्भ हो चुकी है। काउंसलिंग समाप्त होने के बाद इस वर्ष की सभी आईआईटी की सभी ब्रांचो की ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक भी जारी की जा चुकी है।
——-
टॉप आईआईटी में लोअर ब्रांच की बढ़ी कटऑफ
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जोसा काउंसलिंग के अंतिम राउंड के जारी किए गए आकड़ो के अनुसार इस वर्ष टॉप आईआईटीज में शामिल मुंबई, मद्रास, खरगपुर, हैदराबाद में ब्रांच चेंज का विकल्प ना मिलने के कारण स्टूडेंट्स ने इन आईआईटी में लोअर ब्रांचो को ज्यादा प्राथमिकता नहीं दी है परिणाम स्वरुप इन टॉप आईआईटी की लोअर ब्रांचो की कटऑफ बढ़ गयी है और पीछे की रैंक वाले स्टूडेंट्स को भी इन आईआईटी में ब्रांच मिल गयी है जबकि गत वर्षो तक इन आईआईटीज की सभी ब्रांचे कम रैंक पर क्लोज होती थी। आकड़ो पर नजर डाले तो आईआईटी बॉम्बे की बीएस केमिस्ट्री ब्रांच की जेन्डर नूट्रल पूल कोटे से क्लोजिंग एआईआर 7430, आईआईटी मद्रास की बायोलॉजिकल साइंस 10682, आईआईटी खरगपुर की एप्लाइड जियोलोजी ब्रांच की क्लोजिंग 12893, आईआईटी हैदराबाद की इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री ब्रांच की क्लोजिंग एआईआर 9551 रही। वही क्रमशः फीमेल पूल कोटे से बॉम्बे की क्लोजिंग एआईआर 11262, आईआईटी मद्रास की 14739, आईआईटी खरगपुर की क्लोजिंग 22,024, आईआईटी हैदराबाद की क्लोजिंग एआईआर 16,446 रही।
——-
यह है महत्वपूर्ण कारण
आहूजा ने बताया कि इन टॉप आईआईटी की लोअर ब्रांच की कटऑफ रैंक बढ़ने का प्रमुख कारण इन आईआईटी में ब्रांच चेंज का ऑप्शन बंद करना है। पहले स्टूडेंट्स के पास अपनी प्रथम वर्ष की परफॉर्मेंस के आधार पर ब्रांच चेंज करने का ऑप्शन उपलब्ध रहता था , जिससे कई स्टूडेंट्स दूसरे वर्ष में कोर ब्रांच तथा अच्छी ब्रांच में अपवर्ड हो जाते थे। इस कारण स्टूडेंट्स टॉप आईआईटी की लोअर ब्रांच को वर्ष 2012 एवं वर्ष 2017 में खुली आईआईटी की कोर ब्रांच से ज्यादा प्राथमिकता देते थे ऐसे में टॉप आईआईटी की लोअर ब्रांच की कटऑफ कम जाती थी परन्तु अब यह ब्रांच चेंज का ऑप्शन बंद होने से कई टॉप आईआईटी मुंबई ,मद्रास, खरगपुर, हैदराबाद की लोअर ब्रांच की कटऑफ बद गयी है। जिससे अब पीछे की रैंक वाले स्टूडेंट्स का इन ब्रांचो में एडमिशन मिल रहा है। स्टूडेंट्स अब इन आईआईटी की जगह दूसरे आईआईटी जहा ब्रांच चेंज का ऑप्शन भी है उन्हें प्राथमिकता देते दिखाई दे रहे है।