नीट यूजी 2025:प्रश्न पत्र मे होगा बदलाव, प्री-कोविड फार्मेट में होगी परीक्षा

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ऑफिसियल वेबसाइट पर शनिवार को नीट यूजी 2025 के संबंध में महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया। जारी किए गए नोटिफिकेशन में नीट यूजी 2025 परीक्षा के प्रश्न पत्र प्रारूप में महत्वपूर्ण बदलाव की जानकारी दी गई।

एलन करियर इंस्टीट्यूट के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि कोविड-19 महामारी के वक्त से नीट यूजी 2021 से लेकर नीट यूजी 2024 तक के प्रश्न पत्र मे 200 प्रश्न आते रहे थे, जिसमें प्रश्न पत्र सेक्शन ए तथा सेक्शन बी मे विभक्त था। सेक्शन ए मे फिजिक्स के 35 प्रश्न केमिस्ट्री के 35 प्रश्न तथा बायोलॉजी (बॉटनी एवं जूलॉजी ) के 70 प्रश्न थे। सेक्शन बी फिजिक्स के 15 प्रश्न केमिस्ट्री के 15 प्रश्न तथा बायोलॉजी (बॉटनी एवं जूलॉजी ) के 30 प्रश्न थे। सेक्शन बी मे कैंडिडेट्स के पास फिजिक्स के 15 मे से किन्हीं 10 प्रश्न केमिस्ट्री के 15 मे से किन्हीं 10 प्रश्न तथा बायोलॉजी (बॉटनी एवं जूलॉजी ) के 30 मे से किन्हीं 20 प्रश्न को एटेम्पट करने का विकल्प था लेकिन अब इस अपलोडेड नोटिस के अनुसार प्रश्न पत्र नीट यूजी 2020 या उससे पहले के प्रारूप मे फिर से लौट गया है।
अब फिर से नीट यू जी 2025 मे पुनः 180 प्रश्न आएंगे। सेक्शन ए तथा सेक्शन बी नहीं होगा एवं सभी प्रश्न अनिवार्य रहेंगे। फिजिक्स के 45 प्रश्न केमिस्ट्री के 45 प्रश्न तथा बायोलॉजी (बॉटनी एवं जूलॉजी ) के 90 प्रश्न रहेंगे।
परीक्षा की समय अवधि में भी परिवर्तन किया गया है। पहले नीट यूजी 2021 से नीट यूजी 2024 तक प्रश्नपत्र 3 घंटा 20 मिनट का रहता था लेकिन अब नीट यूजी 2025 का प्रश्नपत्र 3 घंटे का रहेगा।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments