
कोटा। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में शनिवार 02 अगस्त को राजकीय महाविद्यालय कनवास में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में ‘नीति से परिवर्तन तक : राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के पांच वर्ष’ विषय पर विचार-गोष्ठी का आयोजन हुआ। मुख्य वक्ता एबीआर एसएम कोटा विभाग सह-संयोजक प्रो.रामावतार मेघवाल एवं विशिष्ट वक्ता एबीआरएसएम कोटा विभाग संयोजक प्रो. नवीन मित्तल एवं अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रो जयश्री राठौर ने की। मुख्य वक्ता प्रो.रामावतार मेघवाल द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्य तथा महत्त्व से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ललित नामा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के संकाय सदस्य तथा विद्यार्थी उपस्थित रहीं।