
राजकीय कला महाविद्यालय में व्याख्यान आयोजित
कोटा। राजकीय कला महाविद्यालय कोटा में मंगलवार 28 फरवरी को महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग की और से एक व्याख्यान आयोजित किया गया। प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ अनिता वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ भगवान सहाय शर्मा थे।अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सीमा सोरल ने की। अपने उद्बोधन में सहायक निदेशक श्री भगवान सहाय शर्मा ने समाज कल्याण विभाग की कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए पालनहार मुख्यमंत्री हुनर विकास योजना मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना मुख्यमंत्री डीबी टी योजना मुख्यमंत्री कन्यादान व हथलेवा योजना सरकार की अन्य फ्लेगशिप योजना पर छात्र छात्राओं को जानकारी दी। उन्होंने कहा समाज कल्याण विभाग मदद को तत्पर रहता है। योजनाओं की जानकारी जरुरी है। मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने लाभार्थी के विषय में बताया की किस प्रकार वे लाभान्वित हो सकते है। छात्र छात्राओं ने प्रश्न पूछकर जिज्ञासा शांत की छात्रा फ़िज़ा पूर्णिमा भारद्वाज ने योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। संकाय सदस्य डॉ विवेक शंकर, डॉ सीमा चौहान, डॉ जया शर्मा, डॉ सीमा चतुर्वेदी ने भी योजनाओं के विषय में पूछा। कई छात्राओँ ने जनाधार कार्ड, राशनकार्ड बनवाना, चिरंजीवी योजना प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप की जानकारी लेकर रूचि दिखाई। प्रभारी डॉ अनिता वर्मा ने सबका स्वागत किया और कहा आयुक्तालय द्वारा दिए गए लक्ष्य को विविध प्रकार व्याख्यान प्रश्नोत्तरी द्वारा पूर्ण करने का प्रयास किया गया है।
प्राचार्य डॉ सीमा सोरल ने महिला प्रकोष्ठ के प्रयासों की सराहना करते हुए सभी को बधाई दी। इस अवसर पर डॉ सीमा चतुर्वेदी, एल सी अग्रवाल, डॉ एच एन कोली, सीमा चौहान, डॉ विधि, डॉ नुसरत, डॉ मंजू जैन, जयश्री राठौर, डॉ अकीला, डॉ मोनिका गर्ग, डॉ तलविंदर, डॉ वंदना शर्मा, डॉ प्रमिला श्रीवास्तव, डॉ उषा व्यास उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ संध्या गुप्ता ने किया।