
कोटा. राजकीय कला महाविद्यालय, कोटा में 28 अगस्त को राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान से साइबर सुरक्षा सप्ताह एवं एक दिवसीय शिविर के अंतर्गत व्याख्यान आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता कला महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रोशन भारती ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल डायरेक्टर डॉ. विजय कुमार पंचोली मौजूद रहे। इस अवसर पर एन एस एस जिला समन्वयक डॉ रीना मीणा। साइबर सुरक्षा पर व्याख्यान के लिए साइबर एक्सपर्ट श्री सियाराम जी (सब इंस्पेक्टर), श्री वजीर चौधरी एवं श्री रजनीश यादव मौजूद थे। साइबर सुरक्षा के संदर्भ में प्रो रोशन भारती ने कहा कि आजकल साइबर फ्रॉड बहुत बड़ा मुद्दा बन गया है जिसका शिकार हर दूसरा इंसान बन रहा है और इसके बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है। साइबर एक्सपर्ट सियाराम जी ने बताया कि साइबर फ्रॉड से बचने के लिए आपको अपने जीमेल, सोशल मीडिया इत्यादि के पासवर्ड को 12-13 अक्षरों का रखें और उन्हें समय समय पर अपडेट करते रहें, सिम कार्ड सिर्फ अधिकृत जगह से ही खरीदें। वहीं वजीर चौधरी जी ने बताया कि साइबर फ्रॉड करने के लिए लोगों को झांसा दे कर उनके बैंक खाते किराए पर ले लेते हैं, उन्होंने विद्यार्थियों के साथ हेल्पलाइन नंबर 1930 साझा किया जिसपर वे साइबर फ्रॉड संबंधी शिकायत कर सकते हैं। मुख्य अतिथि डॉ. विजय कुमार पंचोली जी ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि अपनी अकाउंट संबंधी जानकारी गोपनीय रखे क्योंकि सतर्कता ही इस समस्या का निवारण है।
एक दिवसीय शिविर के दूसरे सत्र में व्यक्तित्व विकास की कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें प्रो. ज्योति सिडाना (समाजशास्त्र) ने बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करने की युक्तियां सिखाई और अपने मन को शांत रख कर सही निर्णय लेने का मार्ग दिखाया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कल्पना शृंगी एवं सुश्री उज़मा खानम ने किया। कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती गीता बाई मीना एवं सुश्री उन्नति जानू ने स्वयंसेवको का अनुशासन बनाए रखने में एवं कार्यक्रम सम्पादन निभाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर महाविद्यालय के संकाय सदस्य श्रीमती सुमन गुप्ता, प्रो. विवेक शंकर, प्रो. विवेक कुमार मिश्र, प्रो. रामवतार मेघवाल, प्रो. विनीता राय, प्रो. मंजू गुप्ता, प्रो. संध्या गुप्ता, श्रीमती पूनम मैनी, डॉ. समय सिंह मीणा, डॉ. रसीला, प्रो. गुलाम रसूल, डॉ. महावीर प्रसाद साहू, डॉ. चंचल गर्ग, डॉ. तलविंदर कौर आदि की गरिमामय उपस्थिति रही।