सिमलिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के हाल की गिर चुकी छत, क्रेक लेंटर से खतरा बरकरार

-दुष्यन्त सिंह गहलोत-

कोटा। सिमलिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के हाल की छत को गिरे हुए डेढ़ माह हो गया,लेकिन अभी भी शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार किया जा रहा है।
रईस खान सदस्य पंचायत समिति सुल्तानपुर व सिमलिया कांग्रेस के इकाई अध्यक्ष किशन नागर ने आज ग्रामीणों की शिकायत पर विद्यालय जाकर क्षतिग्रस्त भवन का अवलोकन किया।

ग्रामीणों ने बताया कि भवन को क्षतिग्रस्त हुए डेढ़ दो माह होने को आया लेकिन इसकी कोई सुध नहीं ले रहा है। पूर्व मे ही छत के लेंटर मे क्रेक आ जाने से विद्यालय भवन में बच्चों को पढ़ाना बंद कर देने के कारण बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया। अभी भी खतरा वैसे के वैसे ही बना हुआ है क्योंकि क्षतिग्रस्त हाल के पास ही मेन गेट है। बच्चे व स्कूल स्टाफ अभी भी उसी गेट से आते जाते हैं। गेट की छत के पास का लेंटर भी क्रैक होकर लटक रहा है। उसी पर गेट की छत टिकी हुई है व गेट के पास की दीवार में भी क्रैक आ रहा है।

विद्यालय के क्षतिग्रस्त भवन से लगा हुआ ही कस्बे मे आने जाने का रास्ता है, वहां से ही दिनभर लोगो का आना जाना लगा रहता है,समय रहते प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता।
शतिग्रस्त भवन के फोटो भी देखे जा सकते है।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments