
– अमरीका, सिंगापुर, स्विट्जरलैंड तक से आ रहे एलुमिनी
– इंजीनियरिंग कॉलेज कोटा के ओ-बैच की एलुमिनी मीट रजत-ओ-संगम कल से
कोटा. इंजीनियरिंग कॉलेज कोटा वर्तमान में राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय संबंद्ध इंजीनियरिंग कॉलेज के ओ बैच की तीन दिवसीय एलुमिनी मीट 27 से 29 दिसम्बर तक आयोजित होने जा रही है। इस आयोजन को रजत-ओ-संगम नाम दिया गया है।
आयोजन से जुड़े विष्णु गर्ग एवं राकेश मेवाड़ा ने बताया कि 1995 में इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश और 1999 में पासआउट ओ बैच की ओर से यह एलुमिनी मीट आयोजित होने जा रही है। यह आयोजन पूर्व में प्रवेश वर्ष के आधार पर वर्ष 2020 में होना था लेकिन कोविड के चलते स्थगित होने के बाद अब पासआउट वर्ष के आधार पर आयोजन किया जा रहा है।
तीन दिवसीय आयोजन में शामिल होने के लिए देशभर से पुराने स्टूडेंट्स आ रहे हैं। इनमें बैंगलुरू, दिल्ली, मुम्बई, पुणे, सहित कई शहरों के अलावा अमरीका, सिंगापुर, स्विट्जरलैंड तक से पूर्व विद्यार्थी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। परिवार सहित आ रहे एलुमिनी में से कई दशकों बाद कोटा आएंगे तो कुछ के परिवार पहली बार कोटा आएंगे और यहां शहर के बदले हुए स्वरूप को निहारेंगे।
………….
ये होगा तीन दिन में
27 दिसम्बर को सभी विद्यार्थी एकत्रित होकर इंजीनियरिंग कॉलेज के भ्रमण पर जाएंगे। दोपहर 3ः30 से 5.00 बजे तक वहां शिक्षकों से मिलेंगे और उनका अभिनन्दन करेंगे। इस दौरान पुराने अनुभव साझा किए जाएंगे। इसके बाद शाम 6 से 8.30 बजे तक जम्बूरी सांस्कृतिक संध्या होगी, जिसमें कई प्रस्तुतियां होंगी।
28 दिसम्बर को चम्बल रिवर फ्रंट की विजिट होगी, इसके बाद एलुमिनी के बच्चों की प्रस्तुतियां भी होंगी। रात को मेनाल रेजीडेंसी होटल में बॉलीवुड नाइट होगी।
29 दिसम्बर को एलन के समुन्नत ऑडिटोरियम में विदाई और अनुभव साझा करने के साथ-साथ हमेशा साथ जुड़े रहने के संकल्प के साथ एक दूसरे को विदा कहेंगे।