MCC all India NEET UG ऑनलाइन काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू

aiims delhi 01
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)

-राजस्थान से एक नया मेडिकल कॉलेज झुंझुनू मेडिकल कॉलेज भी शामिल

-15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा, एम्स जिपमेर ,केन्द्रीय विश्वविद्यालय, डीम्ड यूनिवर्सिटी, ईएसआईसी, मेडिकल कॉलेज एएफएमसी एवं केन्द्रीय नर्सिंग इंस्टीट्यूट में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू

कोटा. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने बुधवार देर शाम अपनी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर नीट यूजी 2024 की रैंक द्वारा 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा, एम्स जिपमेर ,केन्द्रीय विश्वविद्यालय, डीम्ड यूनिवर्सिटी, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एएफएमसी एवं केन्द्रीय नर्सिंग इंस्टीट्यूट में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कैंडिडेट्स को इस हेतु अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करना होगा जिसमे उन्हें अपने नीट यू जी 2024 रोल नंबर , एप्लीकेशन नंबर , अपना स्वयं का नाम , माता का नाम तथा जन्मतिथि सबमिट करनी होगी , इसके पश्चात एक यूनिक पासवर्ड भी बनाना होगा ।
नीट यू जी 2024 एप्लीकेशन फॉर्म मे सबमिट किये हुए मोबाइल नंबर तथा ईमेल ऑय डी पर ओ टी पी जायेगा जिसे सबमिट करके बेसिक रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जायेगा , इसके पश्चात्त अपना स्कूल डिटेल्स , पते का विवरण इत्यादि भी देना पड़ेगा
इसके पश्चात्त कैंडिडेट को अपनी काउंसलिंग की चोइसस का चयन करना पड़ेगा , जिसमे अखिल भारतीय कोटा, एम्स जिपमेर ,केन्द्रीय विश्वविद्यालय, डीम्ड यूनिवर्सिटी, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एएफएमसी एवं केन्द्रीय नर्सिंग इंस्टीट्यूट शामिल है और इस हेतु वांछित काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फीस तथा सिक्योरिटी डिपॉज़िट भी क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग तथा यूपीआई द्वारा देय होगी
जो की इस प्रकार है सामान्य तथा ई डब्लू एस के लिए 11000 /- ओबीसी अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 5500 /-
जो कैंडिडेट्स साथ मे डीम्ड यूनिवर्सिटी का भी चयन करना चाहते हैं उन्हें 205000 /- काउंसलिंग फीस के रूप मे देने होंगे
पारिजात मिश्रा ने यह भी बताया इस वर्ष 16 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज इस काउंसलिंग मे प्रथम बार शामिल हो रहे है -असम मे एक तीनसुकिया मेडिकल कॉलेज , ओडिशा मे एक जाजपुर मेडिकल कॉलेज, राजस्थान मे एक झुंझुनू मेडिकल कॉलेज,मध्य प्रदेश मे तीन – मंदसौर , नीमच तथा सिवनी मेडिकल कॉलेज , उत्तर प्रदेश मे सर्वाधिक 6 पीलीभीत , बिजनौर , बुलंद शहर, कानपूर देहात , कुशीनगर , सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज तथा तेलंगाना मे नारसंपेट,गढ़वाल तोव, मुलुगू तथा नारायणपेट मेडिकल कॉलेज है
कैंडिडेट को अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बहुत ध्यान से करना चाहिए , रजिस्ट्रेशन करते समय सीट सिलेक्शन बेहद ध्यान से करें ताकि कोई गलती न होने पाये

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments