
-चंद्र प्रकाश चंदू पत्रकार-
कोटा। देहात भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष योगेंद्र नंदवाना अल्कू ने बताया कि बेमौसम बारिश से हाड़ौती सम्भाग में खेत जलमग्न होने के कारण फसलों की हुई बर्बादी को लेकर किसानों को मुआवजा दिलाने, बिजली बिल माफ करने, किसानों का कर्जा माफ करने एवं सम्पूर्ण सम्भाग को आपदा में घोषित करने को लेकर कल 14 अक्टूबर को प्रातः 12 बजे सम्भागीय आयुक्त कार्यालय, कोटा में सांकेतिक धरना एवं ज्ञापन दिया जायेगा । जिसमें किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सम्भाग कार्यक्रम प्रभारी हीरालाल नागर, कोटा शहर एवं देहात, बून्दी, बारां, झालावाड़ जिलों के किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष, महामंत्री, मण्डल अध्यक्ष एवं किसान मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।