खाद की कमी जल्द दूर नहीं हुई तो करेंगे घेराव

khad

-दुष्यन्त सिंह गहलोत-

सांगोद। क्षेत्र में चल रही खाद की कमी को लेकर कोटा जिला देहात भाजपा अध्यक्ष मुकुट नागर ने घेराव करने की चेतावनी दी है। जिला अध्यक्ष मुकुट नागर ने बताया कि गेहूं व सरसों में पानी की पिलाई चल रही है। अभी किसानों को खाद की सख्त आवश्यकता है। लेकिन किसानों को खाद मिलना तो दूर बल्कि उन्हें लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है जिससे उनका दिनभर वहीं व्यर्थ हो जाता है। साथ ही कृषि अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। खाद की कालाबाजारी हो रही है लेकिन किसानों को समय पर खाद नहीं मिल रहा। राजस्थान सरकार की नाकामी के कारण से किसानों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। आगामी 3 दिनों में अगर किसानों को पर्याप्त रूप से खाद की आपूर्ति नहीं हुई तो 21 नवंबर को गड़े पान स्थित फैक्ट्री का घेराव किया जाएगा। साथ ही उग्र प्रदर्शन कर किसी भी ट्रक या खाद के ट्रोले को क्षेत्र से बाहर नहीं दिया जाने जाएगा। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष एल एन शर्मा, मीडिया सेल प्रभारी शशिकांत बीलवाल, आईटी सेल प्रभारी अर्जुन नागर, निकाय प्रकोष्ठ संयोजक व पूर्व पार्षद प्रदीप सोनी सांगोद नगर मंडल उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, योगेश नागर पिंकू समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments