अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही में 1 लाख 96 हजार 150 का जुर्माना लगाया

truck

-डीआईपीआर-

कोटा। खान एवं भू विज्ञान विभाग के निदेशक के आदेशानुसार राज्य में अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण की प्रभावी रोकथाम के लिए चलाए जा रहे तीन दिवसीय विशेष अभियान के दौरान निकट-ग्राम पाचड़ा, तहसील दिगोद मे कार्यालय खनि अभियंता एवं कार्यालय खनि अभियंता (सतर्कता), कोटा के संयुक्त तत्वाधान मे 3 ट्रैक्टर ट्रोली मय खनिज चेजा पत्थर (खंडा) के एवं नान्ता क्षेत्र, तहसील लाडपुरा मे 1 डंपर मय खनिज चेजा पत्थर के अवैध निर्गमन करते पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाकर कुल जुर्माना राशि रु 1 लाख 96 हजार 150 आरोपित की गयी l

कार्यवाही के दौरान खनिज अभियंता सतर्कता ललित बाछडा, खनिज अभियंता कोटा आरिफ मोहम्मद शेख, सहायक खनिज अभियंता राजेन्द्र भट्ट, दिनेश अहीर सर्वेयर, बोर्डर होमगार्ड एवं स्टाफ मौजूद रहे l

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments