
-राजस्थान पुलिस सेवानिवृत कल्याण संस्थान, जिला कोटा की बैठक
कोटा। राजस्थान पुलिस सेवानिवृत कल्याण संस्थान, जिला कोटा की बैठक नंदलाल पवन, प्रदेश सचिव कोटा सम्भाग की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें लगभग 150 सदस्य उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए संभागीय अध्यक्ष नवनीत महर्षि, जिलाध्यक्ष तेज राज सिंह, नरेंद्र कासट, घनश्याम शर्मा, गोविंद सिंह बारहठ, पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकगण ने ठोस कार्य योजना बनाकर पेंशनर्स के हितार्थ कार्य करने, किसी भी प्रकार के राजनैतिक, जातिवाद और पक्षपातपूर्ण दबाव से मुक्त रहने, राजस्थान सेवा नियमों के प्रावधानों के अंतर्गत कर्तव्य के दौरान दुर्घटनाग्रस्त कार्मिक को विशेष असमर्थता अवकाश का लाभ प्रदान किए जाने तथा माननीय न्यायालय में विचाराधीन संगठन की कम्युटेशन की राशि की वसूली अवधि 10 वर्ष 8 माह तक सीमित किए जाने बाबत दायर याचिका की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की और संगठन को मजबूत करने व एक दूसरे के दुख सुख में परस्पर भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य के दृष्टिगत संगठन समय समय पर योग शिविर और योग सत्रों का भी आयोजन करेगा। उन्होंने संगठन के विपरीत गतिविधियों के संचालन में लिप्त व्यक्तियों को कठोर चेतावनी देते हुए कहा कि इसका मुंहतोड़ जवाब सघन सदस्यता अभियान के माध्यम से दिया जाएगा। बैठक में रूप सिंह, सेवानिवृत उप निरीक्षक के प्रकरण में विभाग द्वारा पालना न किए जाने और आर.जी. एच.एस. के अंतर्गत पेंशनर्स एवं सेवारत कार्मिकों को दी जा रही दवाइयों की सुविधा में चरणबद्ध कटौती के सरकारी षडयंत्र के प्रबल विरोधस्वरूप राज्य सरकार को ज्ञापन देने का भी निर्णय लिया गया। संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद मीणा ने पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु कोषाधिकारी, कोटा और अतिरिक्त निदेशक, पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग, क्षेत्रीय कार्यालय, कोटा से भी शीघ्र वार्ता करने की घोषणा की। राज्य सेवा से पूर्व और इस माह में सेवानिवृत होने वाले मोहम्मद शाकिर , सहायक उप निरीक्षक, महावीर प्रसाद, हेड कांस्टेबल, कोटा ग्रामीण तथा हेमराज पारेता, हेड कांस्टेबल, जिला कोटा शहर को माल्यार्पण और श्रीफल भेंट कर उनके सुखद सेवानिवृत जीवन की शुभकामनाएं प्रेषित की गई। गया। बैठक में कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर भी विस्तृत चर्चा करते हुए प्राप्त लिखित अभ्यावेदनों के शीघ्र समाधान हेतु संबंधित को आश्वस्त किया गया। बैठक के अंत में हाल ही में दिवंगत हुए इंद्रजीत वर्मा तथा मोहम्मद मुस्लिम, सेवानिवृत हेड कांस्टेबल की धर्मपत्नी के आकस्मिक निधन पर सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक में संभागीय महासचिव सलाहउद्दीन सिद्दीकी, जिला उपाध्यक्ष भंवर सिंह हाड़ा, महासचिव के. के. शर्मा, संगठन मंत्री सूरज भान सिंह एवं प्रेम चंद गौड़, कार्यालय मंत्री विजय सिंह कुंतल, संयुक्त मंत्री राघवेंद्र सिंह, प्रचार मंत्री हरि राज सिंह और राम दयाल नागर, संयुक्त मंत्री राघवेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष नंद लाल गुर्जर, सलाहकार अतहर खान, अशोक शर्मा, मोहम्मद हनीफ, बनवारी लाल भारद्वाज, कान्ह सिंह, भारत भूषण शर्मा, कमल जैन, जलालुद्दीन, सत्य पाल सिंह नाथावत, बजरंग सिंह हाड़ा, हरि शंकर शर्मा, बजरंग लाल शर्मा, बृज मोहन महावर, हरनाम सिंह, किशन बिहारी, इस्लाम अली, रमेश चंद्र निमेष, रमेश चंद्र यादव, इस्माइल खान, लटूर लाल मीना, बनवारी लाल मीणा, जगदीश प्रसाद शर्मा, चंद्र प्रकाश मीना, भंवर सिंह, HC, चंद्र प्रकाश, ASI, राम प्रसाद, कांस्टेबल, जोधराज सिंह, अस्मत अली, सत्यनारायण नाम, PC तथा सीताराम, HC, RAC, 2nd Battalion, कोटा भी उपस्थित रहे।