कोटा दशहरा मेला के किसान रंगमंच के कार्यक्रमों का बढेगा बजट

dashara mela
दशहरा मेला फाइल फोटो अखिलेश कुमार

-द ओपिनियन डेस्क-
कोटा। राजस्थान के कोटा में राष्ट्रीय स्तर के दशहरा मेला के दौरान किसान रंगमंच पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का बजट बढ़ाना प्रस्तावित किया गया है।
कोटा नगर निगम (उत्तर) की महापौर और मेला समिति अध्यक्ष मंजू मेहरा ने शुक्रवार को आयोजित मेले की तैयारियों की बैठक में अधिकारियों को किसान रंगमंच के पर मेले के दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बजट को बढ़ाने के लिए निर्देशित किया ताकि किसान रंगमंच पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की गुणवत्ता को बेहतर बनाने की दृष्टि से अच्छे कलाकारों को यहां आमंत्रित किया जा सके जिससे इन कार्यक्रमों के दर्शकों की भागीदारी की संख्या बढ़ सके।
बैठक में राष्ट्रीय दशहरा मेला-2023 के भव्य आयोजन के लिए मेला कार्यों से सम्बंधित निविदाओं के बिन्दुओं पर चर्चा की। महापौर मेहरा ने मेला आयोजन की तैयारियों व निविदाओं के बारे में सम्बंधित अधिकारी से चर्चा कर उनके सम्बंध में जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक आवश्यक कार्यों की निविदाएं जारी कर दी गई है जिन्हें शीघ्र खुलवाया जाकर कार्य प्रारम्भ करवा दिये जाएंगे।
बैठक में कहा गया कि कोटा के दशहरा मेला के प्रचार-प्रसार हेतु ब्राॅड काॅस्टिंग के लिए एक निविदा आमंत्रित की जाए और सोशल मिडिया के माध्यम से मेले का प्रचार-प्रसार भी करवाने के लिये भी निर्णय लिया गया।
इस दौरान उप महापौर फरीदुद्दीन सोनु कुरेशी ने कहा कि मेला प्रांगण के आस-पास जो भी अवैध अतिक्रमण हो उन्हें शीघ्र हटवाया जाए।
बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि दुकानों के आवंटन आॅफलाईन या आॅनलाईन के माध्यम से किए जाने है इसके सम्बंध में उत्तर व दक्षिण के अधिकारी चर्चा कर इस विषय को स्पष्ट करें। साथ ही वाहन पार्किंग टेण्डर प्रक्रिया के सम्ंबध में भी विचार-विमर्श कर इस विषय को आगामी बैठक में स्पष्ट किया जाए।
नगर निगम कोटा (उत्तर) के आयुक्त एवं मेला अधिकारी अनुराग भार्गव ने कहा कि मेला प्रांगण में झूले लगाए जाने के सम्बंध में नक्शा तैयार किया जाए जिससे कि झूला लगाए जाने का क्षेत्र स्पष्ट रूप से झूला वेण्डर्स को अावंटन किया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि सफाई से सम्बंधित जितने भी टेण्डर है, उन्हें लगवाए जाए और बाकि की शेष व्यवस्थाओं को मेला प्रारंम्भ होने सेे पहले पूर्ण रूप से पुख्ता किया जाए जिससे मेला प्रारंभ होने के उपरान्त किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने की गुजांइश ना रहे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments