
कोटा। राजस्थान पुलिस सेवानिवृत कल्याण संस्थान, जिला कोटा की आवश्यक बैठक नंदलाल पवन, प्रदेश सचिव कोटा सम्भाग की अध्यक्षता में आयोजित हुई। विगत 25 जनवरी को संगठन द्वारा आयोजित संभागीय अधिवेशन की सफलता हेतु सभी भागीदार सदस्यों के प्रति आभार एवं कृतज्ञता की गई। इसके पश्चात पूर्व में सदस्यों से प्राप्त पेंशन संबंधी समस्याओं के निराकरण बाबत संबंधित सदस्यों को अवगत कराया गया। संगठन के संभागीय अध्यक्ष नवनीत महर्षि तथा जिलाध्यक्ष तेजराज सिंह ने उपस्थित सदस्यों को बताया कि संगठन उनकी समस्याओं के निराकरण के प्रति सदैव से ही गंभीर रहा है और सभी न्यायोचित समस्याओं के समाधान हेतु युद्धस्तर पर कार्यवाही हेतु प्रतिबद्ध है। संगठन के उपाध्यक्ष भंवर सिंह हाड़ा तथा महासचिव के.के.शर्मा ने सदस्यों का आह्वान किया कि वे एकजुटता के साथ इस मान्यता प्राप्त संगठन को दिन प्रतिदिन मजबूत बनाएं और निर्भीक होकर अपनी समस्याओं को जिला प्रशासन एवं सरकार के समक्ष उठाने में संकोच न करें। बैठक में कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर भी विस्तृत चर्चा करते हुए प्राप्त लिखित अभ्यावेदनों के शीघ्र समाधान हेतु संबंधित को आश्वस्त किया गया। कार्यकारिणी सदस्य विजय सिंह कुंतल ने सदस्यों से आगामी 15 फरवरी को जिला बारां में आयोजित होने वाले संभागीय अधिवेशन में अधिक से अधिक भाग लेकर इसे ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान रिजर्व पुलिस लाईन, जिला कोटा शहर से इस माह के अंत में अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत होने वाले श्री मुरलीधर मीना,सहायक उप निरीक्षक एवं मोहनलाल मीना, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को भी सम्मानित किया गया। बैठक के अंत में हाल ही में दिवंगत हुए श्री मुरली मनोहर योगी, सेवानिवृत्त सहायक उप निरीक्षक, जिला कोटा ग्रामीण के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।