
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। राजस्थान में कोटा के जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने कहा कि सरकार की जन हितैषी योजनाओं का पात्र लोगों को न केवल लाभ उठाना चाहिए बल्कि अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। श्री बुनकर ने कहा कि बहुत सी ऐसी योजनाएं हैं जिन्हें सरकार ने जनहितार्थ चला रखा है। उन्होंने मुख्यमंत्री जन स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं के उदाहरण प्रस्तुत करते हुये लोगों को इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
श्री बुनकर ने शुक्रवार को कोटा जिले के मंडाना कस्बे में आयोजित चौपाल में 20 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करते हुये उन्होंने सभी विभागों को चौपाल में प्राप्त आवेदनों को विभागीय मापदण्ड के अनुसार जांच कर नागरिकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसी समस्याएं जिनका जिला स्तर पर निराकरण किया जाना संभव है अथवा विभागीय नियमों के अनुसार तखमीना बनाया जाना है उसे चौपाल में ही अन्तिम निर्णय लें।
श्री बुनकर ने सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिल रहा है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में निःशुल्क दवा, निःशुल्क जांच के साथ मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना से नागरिकों को इलाज के प्रति निश्चिंत कर दिया है। उन्होंने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन कराने का आव्हान करते हुए कहा कि इससे परिवार को 10 लाख रूपए तक का चिकित्सा बीमा एवं 5 लाख दुर्घटना बीमा का लाभ मिलता है। ऐसे गरीब परिवार जो पंजीयन राशि जमा कराने में असमर्थ हैं उनके लिए भामाशाह आगे आएं।
जनसुनवाई में ग्रामीणों द्वारा विद्यालय के खेल मैदान में सुविधाओं का विकास नहीं होने व अतिक्रमण की संभावना को देखते हुए विकास कार्य कराने की मांग रखी। जिला कलक्टर ने मौके पर ही जानकारी लेकर मनरेगा से मैदान का विकास करने एवं कन्वर्जन राशि के प्रस्ताव तैयार कर चार दिवारी एवं तार फैनसिंग कराने के निर्देश दिए।
चौपाल में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 9 दिव्यांग जनों को ट्राई साईकिल तथा 3 जनों को व्हिल चेयर प्रदान की गई। मण्डाना निवासी श्रीमती शांति देवी ने ट्राई साईकिल मिलते ही खुशी का इजहार करते हुए कहा दिव्यांग होने के कारण सड़क पर सब्जी बेचकर परिवार का पालन-पोषण कर रही थी। उसने बताया सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन, निःशुल्क खाद्यान्न वितरण योजना का लाभ उसे मिल रहा है। अब ट्राई साईकिल मिलने से इसकी सहायता से सब्जी बेचने का कार्य कॉलोनियों में जाकर कर सकेगी। इसी प्रकार मण्डाना के दिव्यांग शंकरलाल को ट्राई साईकिल मिलने से अब परिवार पर बोझ नहीं बनना पड़ेगा। लाठी के सहारे चलने से परेशान शंकरलाल अब ट्राई साईकिल से अपने दिनचर्या का कार्य पूरा कर सकेगा।
नागरिकों ने गांव में रोड़वेज बस का ठहराव करने, तालाबों के विकास करने एवं विभिन्न व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं के 20 आवेदन प्रस्तुत किए। जिनकी जनसुनवाई कर सुगम पोर्टल पर दर्ज करते हुए निराकरण किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद ममता तिवारी, डीएसओ पुष्पा हरवानी, एसडीएम लाडपुरा दीपक मित्तल, सीएमएचओ डॉ जगदीश सोनी, उपनिदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग ओमप्रकाश तोषनीवाल, सीबीओ केके शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी सरपंच श्रीमती संतोष मेवाड़ा सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।