शुकदेव जी के आगमन की कथा का वाचन

25edb69d 6ef7 4fc1 9952 406ecca7b7ed

कोटा। आदित्य आवास स्थित प्रज्ञा शक्ति धाम मंदिर में पूरे श्रावण मास में व्यास पीठ पर विराजमान पीठाधीश्वर पंडित प्रज्ञा जितेंद्र शर्मा द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का विस्तारित रूप से वाचन किया जा रहा है। कथा का शुभारंभ कलश यात्रा एवं श्रीमद् भागवत पूजन अर्चन कर किया गया। कथावाचक पं शर्मा ने कहा की श्रीमद् भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूर्ण करती है यह कल्पवृक्ष के समान है। भागवत कथा ही साक्षात कृष्ण है और श्री कृष्ण ही साक्षात् नारायण है। भागवत कथा भक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है। आज पं जितेंद्र शर्मा जी द्वारा भक्ति से परिपूर्ण संगीतमय कथा में शुकदेव जी के आगमन की कथा वाचन की गई। इस भक्ति ज्ञान गंगा में बजरंग नगर निवासी सभी भक्त गणों ने डुबकी लगाई।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments