
-दुष्यन्त सिंह गहलोत-

कोटा। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा (सीबीएन) की टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने एमपी के मंदसौर से 19 किलो 300 ग्राम अफीम पकड़ी है। जिसकी बाजार कीमत 30 लाख रूपए बताई गई है। टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशे की खेप कोटा व जयपुर में सप्लाई करते हैं।
उप नारकोटिक्स आयुक्त विकास जोशी ने बताया कि निवारक एवं आसूचना प्रकोष्ठ जयपुर के निवारक दल ने अल्पना गुप्ता अधीक्षक के नेतृत्व में 16 नवंबर को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। टीम ने भविष्य पुत्र सुरेश पाटीदार के गांव नारायणगढ़ तहसील मल्हारगढ़ जिला मंदसौर मध्य प्रदेश में जान्याखेड़ी रोड स्थित रिहायशी मकान से 19 किलो 300 ग्राम अवैध अफीम बरामद की। जिसमें आरोपी भविष्य को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। उसे कोर्ट में पेश कर 1 दिन के रिमांड पर लिया है।
कार्रवाई में निवारक दल के निरीक्षक ज्योति मीणा राजेश शुक्ला, प्रदीप लोर, विक्रम कुंडू,उपनिरीक्षक गजराज मीणा,सचिन चौहान,राकेश कुमार यादव व ड्राइवर मुकेश राठौर भूमिका रही।

















