
-अखिलेश कुमार-

(फोटो जर्नलिस्ट)
कोटा। कोचिंग सिटी में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत करोडों रुपए के सौंदर्यकरण के कार्य अब अंतिम चरण में हैं। गत दिनों मुख्यमंत्री ने कई विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया है और इस बार दीपावली पर इन विकास कार्यों पर हुई लाइटिंग की वजह से कोटा शहर का नजारा अलग ही दिखाई दिया। ण्क समय कुन्हाड़ी की पहचान कोटा शहर के सबसे पिछडे इलाकों के रुप में की जाती थी। लेकिन कोचिंग सिटी के विकास के साथ यह क्षेत्र भी तेजी से विकसित हुआ और आज यह शहर के सबसे विकसित क्षेत्रों में शुमार है। यहां न केवल हजारों की संख्या में कोचिंग छात्र निवास कर रहे हैं बल्कि आलीशान बिल्डिंगे सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती हैं। यहां के सबसे व्यस्त चौराहे के सौंदर्यकरण का कार्य अंतिम चरण में है। लेकिन इससे पहले ही इसकी खूबसूरती सामने आने लगी है।
