कोटा की सड़कों पर अब बेतरतीब नहीं खड़ी हो सकेंगी निजी बसें

-कृष्ण बलदेव हाडा-

कोटा। राजस्थान के कोटा में शहर के विभिन्न सड़क मार्गों पर अव्यवस्थित तरीके से खड़ी कर दी जाने वाली निजी ऑपरेटरों की बसों की व्यवस्थित ढंग से पार्किंग की व्यवस्था करने का जिम्मा कोटा नगर विकास न्यास ने अपने हाथ में लिया है और अगले महीने से एक सुनिश्चित स्थान पर ही यह बसें खड़ी की जा सकेगी।
अब तक आमतौर पर होता यह रहा है कि कोटा शहर में विभिन्न सड़क मार्गों पर संचालित होने वाली निजी बसों की पार्किंग के लिए न तो उनके मालिकों की ओर से कोई पार्किंग की व्यवस्था की गई है न ही प्रशासनिक स्तर पर ऐसा कोई प्रावधान था इसलिए होता यह रहा है कि निजी बस ऑपरेटर बसों के संचालन के बाद शहर के विभिन्न मार्गों पर जिनमें कई तो शहर के प्रमुख सड़क मार्ग भी है, संचालन के बाद अपनी इन बसों को जहां-तहां खड़ी कर देते है जिसके कारण अकसर सामान्य शहरी यातायात के आवागमन में व्यवधान उत्पन्न होता है।यहां तक कि कोटा में पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से विकसित किए गए सेवन वंडर्स जैसे स्थान के पास तालाब किनारे स्थित मुख्य सड़क पर पिछले कुछ सालों से लगातार ऐसी निजी बसों की पार्किंग की जा रही थी, जिसकी वजह से यहां आने जाने वाले लोगों को तो काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था, साथ ही आसपास के आवासीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी बेतरतीब तरीके से खड़ी की गई इन निजी बसों के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसके अलावा हवाई अड्डा चौराहे से डीसीएम रोड,नयापुरा में स्वामी विवेकानंद चौराहे से जेल रोड और स्टेड़ियम की ओर जाने वाले रोड सहित ऐसे कई प्रमुख सड़क मार्ग शामिल थे, जहां यह बेतरतीब तरीके से निजी बसे खड़ी करके यातायात व्यवस्था को अव्यवस्थित किया जा रहा था लेकिन अब कोटा नगर विकास न्यास के प्रयासों से यह उम्मीद जागी है कि अगले महीने से निजी बस ऑपरेटर संचालकों की बसों के लिए व्यवस्थित बस पार्किंग की व्यवस्था हो जाने के बाद इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
नगर विकास न्यास के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नई व्यवस्थाओं के तहत अब कोटा शहर को बसों की पार्किंग से हो रही समस्या से जल्द निजात दिलाने के लिये अनंतपुरा थाने के नजदीक एमबीएस रोड पर विशाल पार्किंग का न्यास संचालन करेगा जहां शहर की सुव्यवस्थित तरीके से बसों की पार्किंग की जाएगी। इसके लिये न्यास ने पार्किंग स्थल पर आधारभूत सुविधाओं को भी विकसित किया है और अब न्यास ने अध्यक्ष ओपी बुनकर की अध्यक्षता में एक बैठक करके इस पार्किंग को दो फरवरी से संचालित किए जाने को सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए है।
नई व्यवस्था के तहत कोटा नगर विकास न्यास अपने स्वामित्व में निजी बसों की पार्किंग की इस व्यवस्था का संचालन करेगा जिसकी शुरूआत पहली फ़रवरी से होगी लेकिन इसके पहले यहां सभी तरह के आधारभूत सुविधाएं जुटाई जाएगी और यह व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के बाद इसी स्थान पर निजी बसों की पार्किंग की व्यवस्था निश्चित करके शहर की मुख्य सड़कों पर बसों के लिहाज से ” नो पार्किंग ” की नई व्यवस्था लागू होगी। यानि इसके बाद अब मुख्य सड़कों पर बसों को पार्क नहीं किया जा सकेगा और अगर ऐसा हुआ तो उसके कानूनी नतीजे भी भुगतने होंगे।
अब नई व्यवस्था के तहत बसों के लिये रूट चार्ट निश्चित होगा। इस निश्चित रूट चार्ट के अनुसार ही बसों का स्टोपेज रहेगा। नयापुरा चौराहे पर ठहराव पूर्णतया बन्द करना होगा। बड़ तिराहे के पास बन रहे बस स्टोप का उपयोग किया जायेगा। एरोड्राम चौराहे पर स्थापित बस स्टॉप को पॉलिटेक्निक कॉलेज चौराहे के पास शिफ्ट किया जाएगा।
पार्किंग के शुल्क के लिए इंदौर एवं भोपाल से शुल्क दर प्राप्त कर उसके उपरान्त नई दरें निश्चित की जाएगी। इस प्रस्तावित पार्किग की तरह ही जयपुर रोड पर बड़गांव, मोहनलाल सुखाड़िया के आसपास इसी तरह की पार्किंग विकसित की जाएगी।
निजी बसों की पार्किंग के इन सभी व्यवस्थाओं को लागू करने के लिए कोटा नगर विकास न्यास सभी संबंधित सरकारी महकमों जैसे यातायात विभाग, शहर यातायात पुलिस से जरूरी मदद लेगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यह व्यवस्था हर हाल में लागू हो ताकि कोटा शहर की सड़कों को ” नो पार्किंग ” घोषित कर शहरी यातायात को संचालन की दृष्टि से निर्बाध किया जा सके एवं सुव्यवस्था हो सके।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
श्रीराम पाण्डेय कोटा
श्रीराम पाण्डेय कोटा
2 years ago

निजी बस आपरेटर्स की बसों के स्टैण्ड की व्यवस्था होना सराहनीय है लेकिन नगर निगम द्वारा विवेकानंद चौराहा नयापुरा में निजी बसों के ठहराव पर रोक लगा दी थी परन्तु बसों का ठहराव आजतक जारी है, व्यवस्था होना अलग विषय है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ अलग दिखाई देती है . आज दिन मीडिया में शहरी प्रशासन की अकर्मण्यता से संबंधित समाचार प्रकाशित होते रहते है और संबंधित विभाग के जिम्मेवार यह कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं कि दिखलाते हैं,मेरी जानकारी में नहीं है. ऐसे। में निजी बस आपरेटर्स के बस स्टैंड का क्या होगा, समय बताएगा.