gumanpura multileval parking
गुमानपुरा मल्टीलेवल पार्किंग

-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। कोटा नगर विकास न्यास की ओर से निर्मित की गई गुमानपुरा की मल्टी लेवल पार्किंग का सोमवार,29 अगस्त को कांग्रेस नेता अमित धारीवाल विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ करेंगे। पार्किंग सुविधा से बाजार में आने वाले शहरवासी भी अपने वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित कर अपनी खरीदारी आराम से कर सकेंगे । वाहनों की कतारें लग जाने से होने वाले जाम से राहत मिलेगी।साथ ही व्यापार में बढ़ोतरी होगी और उपभोक्ताओं मिलेगी पार्किंग की बेहतर सुविधा।
न्यास सचिव राजेश जोशी ने बताया कि गुमानपुरा पार्किंग स्थल मल्टीलेवल इस पार्किग स्थल में जी प्लस 3 एरिया में निर्माण करवाया गया हैं। जिसमें कुल 228 कारों के साथ 428 दुपाहियां वाहनों की पार्किग की जा सकेगी। आधुनिक सुविधाओं से युक्त पार्किंग स्थल पर सीसीटीवी कैमरों के साथ अन्य सुरक्षा एवं आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित किया गया है।

फायर फाइटिंग सिस्टम विकसित किया

पार्किग स्थल पर फायर फाइटिंग सिस्टम विकसित किया गया है, ताकि किसी वाहन में आग की दुघर्टना होने पर तुरंत ही अत्याधुनिक तकनीक की मदद से काबू किया जा सके। पार्किग स्थल पर लिफ्ट, सिढियो की सुविधा, हर फ्लोर पर टायलेट की सुविधा भी विकसित की गई हैं। पार्किग पर हर फ्लोर जेब्रा क्रॉसिंग बनाया गया है ताकि वाहन पार्किग में असुविधा न हो। प्रवेश ओर एक्जिट गेट के साथ दो आपालकालीन गेट भी बनाए गए हैं। पार्किग के आगे के हिस्से में हरित पटि्टयां भी बनाई गई हैं। पार्किग स्थल के चारों ओर सडक का निर्माण भी करवाया गया हैं। जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए पार्किंग शुल्क भी 10 रुपए प्रति 4 घंटा कार एवं 5 रुपए दुपहिया वाहन के लिए निर्धारित किए गए हैं वही व्यापारियों के लिए मासिक शुल्क 500 रुपए निर्धारित किया गया है।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments