दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन का आरएसी ग्राउण्ड में सामाजिक प्रोत्साहन कार्यक्रम

img 20230226 wa0070

कोटा। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के तत्वावधान में रविवार प्रातः आरएसी ग्राउण्ड पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन जैन के सानिध्य में सामाजिक कार्य प्रोत्साहन कार्यक्रम में पोधारोपण किया तथा चुग्गा दान किया गया।
कार्यक्रम में रीजन की कार्यकारिणी का स्वागत किया गया। कोटा रीजन के अध्यक्ष अनुराग सेठी ने बताया कि 11 किलो चुग्गा दान तथा पौधारोपण किया गया। सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष विमल जैन नांत,रीजन के निवर्तमान अध्यक्ष उमेश तैन अजमेरा ने समाज हित में तत्पर रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि जेके जैन,विकास जैन अजमेरा तथा अनिमेष जैन रहे। सचिव मनोज जैन सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में क्षैत्र के 15 ग्रुपों के सदस्यों ने भाग लिया एवं हर्बल पार्क व खेल संकुल का अवलोकन किया।

 

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments