
-दुष्यन्त सिंह गहलोत-
कोटा। नगर निगम कोटा दक्षिण आयुक्त अम्बालाल मीणा के आदेशानुसार आज नगर निगम कोटा दक्षिण द्वारा शांति एवं अहिंसा निदेशालय द्वारा आयोजित गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर को zero west event बनाते हुए पानी स्टील बोतल,गिलास से पिलाने,चाय के लिए मिट्टी के कप और खाने के लिए पुनरूपयोगी प्लेटस का उपयोग किया। इस प्रकार प्लास्टिक मुक्त, कचरा मुक्त कार्यक्रम का आयोजन की सभी प्रतिभागियों ने प्रशंसा की।
नगर निगम कोटा दक्षिण उपायुक्त राजेश डागा द्वारा बताया गया कि आज भी नगर निगम कोटा दक्षिण ने छावनी क्षेत्र में छावनी सेक्टर की टीम द्वारा गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए चालान काटे और जुर्माना राशि वसूल की गई। लोगों को पाबंद किया गया कि क्षेत्र में स्वच्छता का ध्यान रखें और गंदगी ना फैलाएं। कार्यवाही के दौरान कुल जुर्माना राशि 1900 रुपए वसूल की। कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य निरीक्षक नासिर मोहम्मद मौके पर पूरी टीम के साथ मौजूद रहे ।