
— गर्मी को देखते हुए बनाए चुग्गे व पानी के 10 पॉइंट
-सावन कुमार टांक-
कोटा। कीर्तांशम् दी ग्रुप ऑफ सोशल अवेयरनेस संस्थान की ओर से पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के तहत मोरों व पुराने पेड़ों को संरक्षित करने की दिशा में किए गए कार्य अब रंग लाने लगे हैं।
लाडपुरा पंचायत समिति के कोलाना क्षेत्र में मोरों की संख्या में वृद्धि हुई है वहीं दूसरी ओर उन पेड़ों को मजबूत आधार मिला है जो पुराने होने के साथ-साथ भूमि कटाव से प्रभावित थे। यह कार्य यहां बसेरा करने वाले पक्षियों के लिए भी राहत देने वाला साबित हो रहा है।
संस्थान के पदाधिकारी हरीश ने बताया कि गांव में अमर कुआं,बोरकूई ,पांचन कुई आदी क्षेत्रों में 10 पॉइंट बनाए हैं जहां मोरों के लिए चुग्गा व पानी की व्यवस्था गर्मियों को देखते हुए की गई है। जिन पेड़ों पर पक्षी वास करते हैं उन्हें भी 3 सालों से ग्रामीण द्वारा मुहिम के तहत संरक्षण दिया जा रहा है। पहले यहां पर मोरों की संख्या कम होने लगी थी जो अब पुनः बढी है। संस्थान की अध्यक्ष स्नेहा श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को 10 प्वाइंटो का संस्थान के डॉ नवीन सक्सेना, डॉक्टर मीरा, डॉ॰ जी आर गोयल, वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष सक्सेना, श्रीमती किरण व रविंद्र श्रीवास्तव सहित संस्थान के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा अवलोकन किया गया एवं चुग्गा- पानी की व्यवस्था की गई। इस दौरान सरपंच भूरी बाई भी मौजूद थी। संस्थान की सचिव रेखा सैनी ने बताया कि डॉ॰ नवीन सक्सेना ने गर्मियों के लिए मोरों के लिए कार्यक्रम के प्रभारी हरीश पंवाड को चुग्गा सामग्री सौंपी। वहीं ग्रामीणों को भी मोरों की संख्या में इजाफा राहत देने का कार्य कर रहा है।