कोटा-अहमदाबाद के बीच नई ट्रेन 3 से, बिरला दिखाएंगे हरी झंडी

-अशोक सैनी-
(स्वतंत्र पत्रकार एवं रेलवे के मामलों के जानकार)
कोटा। कोटा-असारवा (अहमदाबाद) के बीच 3 मार्च से नई ट्रेन शुरू होगी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। जोशी ट्रेन में बैठकर चित्तौड़गढ़ पहुंचेंगे। यहां पर जोशी ट्रेन का स्वागत भी करेंगे। जोशी ने बताया कि फिलहाल इस ट्रेन को सप्ताह में 2 दिन चलाया जाएगा। इस ट्रेन की विस्तृत समय सारणी तैयार की जा रही है। कोटा से इस ट्रेन को शाम करीब 6:30 बजे रवाना किए जाने की योजना है। इस ट्रेन के संचालन के लिए जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और ओम बिरला का आभार व्यक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद-चित्तौड़गढ़ आमान परिवर्तन के बाद इस ट्रेन के चलाए जाने की सूचना जारी की गई थी। लेकिन तारीख का एलान नहीं हो रहा था। एक-दो बार इस ट्रेन की तारीख की भी सूचना आई, लेकिन ऐन वक्त पर मामला टल गया। इस ट्रेन के चलने से कोटा वासियों को उदयपुर के लिए एक और ट्रेन मिल जाएगी। वही अहमदाबाद जाने के समय में भी करीब 2 घंटे की बचत की बात कही जा रही है।
विजिलेंस कर सकती है मामले की जांच
 मालगाड़ी का किराया नहीं वसूल कर रेलवे को 8 लाख रुपए का चूना लगाने के मामले की जांच विजिलेंस और चल लेखा विभाग द्वारा की जा सकती है। दोनों विभागों द्वारा सोमवार को कई कर्मचारियों से बात कर मामले की जानकारी लेने की कोशिश की गई। माना जा रहा है कि दोनों विभाग जल्द ही अपनी कार्रवाई शुरू कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि रांवठारोड से 19 फरवरी को बिना किराया वसूले ही एक मालगाड़ी को रवाना कर दिया गया। खास बात यह है कि पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद भी अधिकारियों द्वारा फर्म से किराया वसूलने और जिम्मेदारों को दोषी ठहराने की बात सामने आई।
Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments