
– विवेक कुमार मिश्र

दिसंबर की चाय
सर्द हवाओं के बीच
गर्माहट का जायका लिए आती है
ठिठुरते समय में भाप सी यह चाय
भर देती है उर्जा से
जीवन के संगीत से
और जीवन में लिपटी गुंथी हुई
ताजगी से भरी हवाओं के बीच
दिसंबर की चाय
सेहत की संगीत बुन जाती है
जो दिसंबर को दिसंबर की तरह लेते हुए
जीवन की चाह में चाय पीता है
वह चाय के साथ ही
हृदय की गति को भी
संभालता चलता है
दिसंबर की चाय
दिल को सुकून से भर देती है
दिसंबर की चाय
एक अलग ही रंग
और मौसम बनाती है
कहते हैं कि दिसंबर में चाय
दिल के लिए सेहतमंद हो जाती है
जब ठंड के मारे मारे
हाड़ तक कांप रहे हों
कुछ भी सूझ न रहा हो
जब एक कदम भी चलना
भारी हो रहा हो
तो कोई और नहीं चाय ही
गर्माहट भरी भाप सी आंच देती है
जमे हुए दिल पर
गर्माहट की बारिश
चाय ही करती है
दिसंबर की चाय
कड़क और ताजगी का
जहां जज्बा होती है
वहीं दिसंबर में चाय पीते पीते
हृदय का भी ख्याल करते हैं
दिसंबर की चाय
हृदय की रक्षा करती है
हृदय को झटका नहीं लेने देती
और साफ साफ कहा जाय तो
यह भी सच है कि
दिसंबर की चाय
हृदयाघात से बचाती है
आपके लिए राहत और सेहत की
राज एक साथ बन जाती है
दिसंबर की ग्रीन टी
संभाल लेती है हर आफत से
आप कुछ करें या न करें
पर कम से कम
दिसंबर की चाय को
चाय की तरह ही पीते चलें
जाहिर सी बात है कि
दिसंबर की चाय
केवल चाय भर ही नहीं होती
बल्कि अपने भीतर
जिंदगी का जायका भी लिए होती है ।