महफूज़* बलाओं से अभी तक है मेरा घर। शायद ये मेरी मां की दुआओं का असर है।।

shakoor anwar
शकूर अनवर

ग़ज़ल

-शकूर अनवर-

सदियों से तेरे वास्ते काॅंटों का सफ़र है।
ऐ मेरे क़लम फिर तुझे किस बात का डर है।।
*
लगता है निशाने पे कि होता है ख़ता तीर।
चिड़िया की जहाॅं ऑंख वहीं अपनी नज़र है।।
*
ऐ चाॅंंद सितारो मैं अभी जाग रहा हूॅं।
ठहरो कि शबे ग़म की अभी दूर सहर है।।
*
महफूज़* बलाओं से अभी तक है मेरा घर।
शायद ये मेरी मां की दुआओं का असर है।।
*
वादे पे वो कब आया जो अब आयेगा “अनवर”।
उस वादा शिकन की मुझे उम्मीद मगर है। ।
*

तीर ख़ता होना* निशाना चूकना
शबे ग़म* वियोग की रात
दुख की रात
महफूज़* सुरक्षित
वादा शिकन* वादा तोड़ने वाला

शकूर अनवर
9460851271

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
D K Sharma
D K Sharma
3 years ago

बहुत खूब।

Neelam
Neelam
3 years ago

????????????????