
कोटा. एम्स नई दिल्ली द्वारा संचालित एम्स नई दिल्ली एवं अन्य एम्स संस्थानों के बीएससी नर्सिंग तथा पैरामेडिकल कोर्स की प्रवेश परीक्षा के बेसिक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि एम्स की अधिकृत वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार यह रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 8 अप्रैल 2025 से 7 मई 2025 तक ऑनलाइन मोड में चलेगा। इसके तहत बीएससी नर्सिंग, बीएससी ऑप्टोमेट्री, बीएससी मेडिकल टेक्नोलॉजी इन रेडियोग्राफी, बीएससी डेंटल ऑपरेटिंग रूम असिस्टेंट, बीएससी डेंटल हाइजीन, बीएससी ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी, बीएससी नर्सिंग पोस्ट बेसिक, बीएससी इन मेडिकल लैब एण्ड टेक्नोलॉजी, बीएससी ऑपरेशन थियेटर एण्ड एनस्थिशियोलॉजी टेक्नोलॉजी, बीएससी मेडिकल टेक्नोलॉजी इन रेडियोथेरेपी में प्रवेश दिया जाएगा। उपरोक्त कोर्सेज एम्स नई दिल्ली तथा अन्य एम्स संस्थानों में संचालित किए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा सीबीटी मोड पर बीएससी नर्सिंग की 1 जून 2025 को तथा अन्य पैरामेडिकल कोर्स की 28 जून 2025 को संचालित होगी।
बीएससी नर्सिंग सिर्फ महिला अभ्यर्थियों के लिए
मिश्रा ने बताया कि बीएससी नर्सिंग ऑनर्स कोर्स हेतु सिर्फ महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकती हैं, अन्य कोर्सेज के लिए महिला तथा पुरुष अभ्यर्थी दोनों ही आवेदन कर सकेंगे। जिन विद्यार्थियों ने एम्स 2024 या उससे पूर्व प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करते समय बेसिक रजिस्ट्रेशन कर दिया था तथा उनका आवेदन पूर्ण स्वीकृत हो गया था, उन्हें इस वर्ष नया बेसिक रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है, तथा वे अपने पुराने रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं पासवर्ड से रजिस्ट्रेशन यूनिक कोड को 17 अप्रैल से 15 मई 2025 के मध्य प्राप्त कर सकते हैं। यदि उनके व्यक्तिगत डाटा में कोई बदलाव है या वे फ्रेश रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो यह विकल्प भी उनके लिए खुला हुआ है। रजिस्ट्रेशन यूनिक कोड को प्राप्त करने के साथ ही कैंडिडेट्स अपने फाइनल रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को भी पूर्ण कर सकते है इसमें उन्हें अपनी योग्यता तथा सेंटर का चयन करना होता है तथा यथोचित फीस का भी भुगतान करना होता है ।