
-केंद्रीय आयुष प्रवेश परामर्श समिति (एएसीसीसी) ने जारी किया आल इंडिया कोटा
कोटा. केंद्रीय आयुष प्रवेश परामर्श समिति (एएसीसीसी) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी कर नीट यूजी 2025 की रैंक द्वारा 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा ,केंद्रीय संस्थान, सरकारी अनुदान प्राप्त संस्थान,डीम्ड यूनिवर्सिटी,में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग शेड्यूल घोषित कर दिया है।यह काउंसलिंग बीएएमएस /बीएसएमएस /बीएचएमएस /बीयूएमएस/ बी फार्मा( आयुष ) कोर्सेज मे प्रवेश हेतु संचालित की जाएगी।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि प्रथम काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 22 अगस्त से 1 सितम्बर 2025 तक चलेगा। 26 अगस्त से 1 सितम्बर 2025 के मध्य विद्यार्थियों को आयुर्वेद, होम्योपैथी,यूनानी तथा सिद्धा कोर्सेज के कॉलेजों की च्वाइस को अपनी इच्छा अनुसार भरना होगा। इसके लिए विद्यार्थियों को निर्धारित फीस का भुगतान भी करना होगा।
रजिस्ट्रेशन फीस सरकारी कॉलेज , सरकारी सहायता प्राप्त-कॉलेज, केंद्रीय विश्वविद्यालय/राष्ट्रीय संस्थान (सीयू/एनआई) हेतु जनरल /ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल की रु.1000/- , एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी रु. 500/ तथा डीम्ड यूनिवर्सिटीज हेतु रु.5000/- रखी गयी है इसके साथ ही सभी कैंडिडेट्स को सरकारी कॉलेज , सरकारी सहायता प्राप्त-कॉलेज, केंद्रीय विश्वविद्यालय/राष्ट्रीय संस्थान (सीयू/एनआई) मे चॉइस फिलिंग हेतु सिक्योरिटी डिपाजिट रु.20000 /- को भी जमा करवाना होगा , डीम्ड यूनिवर्सिटीज के लिए सिक्योरिटी डिपाजिट की राशि रु.50000 /- रहेगी जोकि ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकेगा।
कैंडिडेट्स अपनी सब्मिटेड चॉइस 26 अगस्त 2025 को दोपहर 2 बजे के बाद 11 :55 रात्रि तक च्वाइस लॉकिंग कर पाएंगे यदि कैंडिडेट्स उक्त समय अवधि मे लॉकिंग नहीं करते है तो उनके द्वारा सब्मिटेड चॉइसेस 11 :55 रात्रि के पश्चात स्वतः ही ऑटो लॉक हो जाएगी।
2 से 3 सितम्बर के मध्य सीट अलॉटमेंट प्रोसेस चलेगा एवं चयनित कैंडिडेट्स को 4 सितम्बर 2025 को सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। कैंडिडेट्स को 5 सितम्बर से 12 सितम्बर 2025 के मध्य आवंटित कॉलेज में अपने दस्तावेजों एवं फीस के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी। जो कैंडिडेट्स अपने अलाटेड कॉलेज से सतुष्ट नहीं है उन्हें आगे अपग्रडेशन हेतु स्वीकृति देनी होगी , चूंकि यह एएसीसीसी का प्रथम राउंड है ,अतः ऐसे कैंडिडेट्स जो अपने अलॉटेड कॉलेज से संतुष्ठ नहीं है वे फ्री एग्जिट का ऑप्शन भी ले सकते है तथा उन्हें अपने अलॉटेड कॉलेज को रिपोर्ट करने की कोई आवशयकता नहीं है,ऐसे कैंडिडेट द्वितीय राउंड काउंसलिंग मे चॉइस पुनः भरने के पात्रता रख पाएंगे और उनकी सिक्योरिटी डिपाजिट भी फॉरफ़ीट नहीं की जायेगी ।