
ग़ज़ल
-शकूर अनवर-

अपना ही बोझ काॅंधों पे ढोते हुए से हम।
जीवन की बैलगाड़ी में जोते हुए से हम।।
*
अपने दुखों के गहरे समन्दर के दरमियाँ।
ख़ुशियों की अपनी नाव डुबोते हुए से हम।।
*
साज़िश* कहें इसे या मुक़द्दर को दोष दें।
बेदार* है ज़माना तो सोते हुए से हम।।
*
मस्जिद की सीढियाँ हों कि मन्दिर का द्वार हो।
सदभावना के फूल पिरोते हुए से हम।।
*
ज़ुल्मो-सितम* की फ़स्ल गले काटती हुई।
अम्नो-अमाॅं* के बीज ही बोते हुए से हम।।
*
मस्ती में चूर तुम कहीं बज़्मे-निशात* में।
दुनिया के ग़म में पलकें भिगोते हुए से हम।।
*
अपना ही क़िस्मतों का सितारा नहीं बना।
“अनवर” जमीं पे ख़ाक ही होते हुए से हम।।
*
शब्दार्थ:-
साज़िश*षडयंत्र
बेदार*जागृत जगा हुआ
ज़ुल्मो-सितम*जुल्म अत्याचार
अम्नो-अमाॅं*अमन शांति
बज़्मे-निशात*खुशियों की महफ़िल
शकूर अनवर
9460851271