
कोटा। राहुल मेघवाल, स्वयंसेवक राष्ट्रीय सेवा योजना, राजकीय कला महाविद्यालय, कोटा (राज.) ने महाविद्यालय द्वारा गोद ली गई बस्ती मानपुरा में अपने कार्यक्रम अधिकारी उन्नति जानू के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से राष्ट्रीय सेवा योजना ध्येय वाक्य ‘स्वयं से पहले आप’ को ध्यान में रखते हुए सामाजिक सरोकारों के तहत अपने जन्म दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 14 से 18 जुलाई तक विभिन्न समाज उपयोगी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें हैं। जिनमें प्रथम दिवस को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन माताजी का मंदिर, मानपुरा में आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय चिकित्सको द्वारा मानपुरा ग्राम वासियों के स्वास्थ्य की जांच की गई और आवश्यक परामर्श दिए गए। लगभग 60 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य शिविर में पहुंच कर चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ. सौरभ शर्मा, डॉ. हेमराज द्वारा लोगों को साफ सफाई और स्वास्थ्य के प्रति रखी जाने वाली सावधानियो के बारे में बताया। इस दौरान पवन, परीक्षित, पुलकित मेघवाल, टीकम, हर्षित, हरीश, जसवंत, रोहित एवं अन्य स्वयं सेवक भी लोगों की मदद करने हेतु मौजूद थे। साथ ही 15 जुलाई को स्वच्छता शिविर के तहत राजकीय कला महाविद्यालय, कोटा की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के द्वारा युवा खेल मंत्रालय और मेरा युवा भारत केंद्र के आसपास हो रही गंदगी को स्वयंसेवकों द्वारा साफ किया गया और अधिक मात्रा में हो रहे खरपतवारों को हटा करके वहां नये पौधे लगाने की व्यवस्था की गई। जिसमें स्वयंसेवक राहुल मेघवाल, अजय प्रजापति, ललिता लोधा, हंसिका चौरसिया, निधि राठौर आदि उपस्थित रहे।
Advertisement