
-कृष्ण बलदेव हाडा-

ब्रिक्स के सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत के प्रधानमंत्री मोदी साउथ अफ्रीका के जोहानिसबर्ग पहुंचे, लेकिन जब उनका विमान हवाई अड्डे पर उतरा था तो उनके स्वागत के लिए दक्षिण अफ्रीका की सरकार का एक कनिष्ठतम मंत्री मौजूद था। ऐसे में स्वाभाविक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाराज हुए तो वहां के राष्ट्रपति को अपने उपराष्ट्रपति को नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए भेजना पड़ा, तब कहीं जाकर श्री मोदी ने विमान के बाहर कदम रखा।
इस सारे प्रकरण का एक न्यूज़ पोर्टल ‘डेली मेवेरिक’ ने खुलासा किया कि किस तरह से 140 करोड़ की आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी का दक्षिण अफ्रीका की धरती पर अपमान किया गया, लेकिन अब एक तरफ श्री मोदी ने अपने आप को अपमानित महसूस करते हुए विमान से उतरने तक से इंकार कर दिया तो दूसरी ओर उनकी सरकार के विदेश मंत्रालय के स्तर पर कोशिश की जा रही है कि इस घटना को प्रचार नहीं मिले क्योंकि अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी, चीन के शासनाध्यक्षों के साथ अपनी दोस्ती का हमेशा दम भरने वाले श्री मोदी का दक्षिणी अफ्रीका की धरती पर अपमान हुआ और वे नहीं चाहते कि मोदी की जिस छवि का अभी तक प्रचार करते आ रहे हैं, उसको कोई आधात पहुंचे।
भारतीय प्रधानमंत्री के विदेशी दौरों के समय नरेंद्र मोदी को बढ़-चढ़कर महिमा मंडित करने वाला गोदी मीडिया तो इस मसले पर पूरी तरह से चुप है ही सही, लेकिन देश में किसी न किसी स्तर पर यह कोशिश लगातार की जा रही है कि दक्षिणी अफ्रीका के न्यूज़ पोर्टल डेली मेवेरिक की इस रिपोर्ट को दबा दिया जाए और कम से कम भारतीय दर्शक तो इसे देख सके।
इस बात का खुलासा खुद न्यूज़ पोर्टल डेली मेवेरिक के अधिकारिक सूत्रों ने किया है जिन्होंने यह कहा है कि गत 23 तारीख को नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए एक उपमंत्री को हवाई अड्डे पर भेजे जाने की बात श्री मोदी के हवाई जहाज से उतरने से इंकार की खबर न्यूज़ पोर्टल पर जारी किए जाने के बाद से ही भारत में कहीं से इस न्यूज़ पॉर्टल पर टीडीओएस के जरिए साइबर अटैक हुआ है जिसका मकसद यह है कि यह खबर कोई भारतीय दर्शक नहीं देख सके।
श्री मोदी की विदेश यात्राओं को लेकर विदेशों में मोदी का डंका बजने की खबरें सुर्खियों से जारी करने वाला गोदी मीडिया इस मामले से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान मोदी का कहां-कहां सम्मान हुआ।,इसको बढ़-चढ़कर दिखाने की हर संभव कोशिश कर रहा है जिसे असली गति चन्द्रयान के चन्द्रमा पर उतरे जाने पर मिली क्योंकि उस समय श्री मोदी का लाइव चेहरा पूरे देश को दिखाया गया।
कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी दक्षिणी अफ्रीकी न्यूज़ वेबसाइट पर भारत से किए गए साइबर अटैक की घटना की निंदा की है और सरकार से अनुरोध किया है कि प्रधानमंत्री के साथ जो कुछ घटा है, इस मसले पर बयान जारी करें। यह मसला भारत के प्रधानमंत्री के साथ दोयम दर्जे के व्यवहार से जुड़ा हुआ है।
(लेखक वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं। यह लेखक के निजी विचार हैं)