-अखिलेश कुमार-

(फोटो जर्नलिस्ट)
कोटा। दिसंबर माह की शुरुआत के साथ कोटा समेत हाडोती संभाग में सर्दी अपना असर दिखाने लगी है। सुबह और रात केे समय तो सर्दी के साथ कोहरे का भी असर है। सोमवार को न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। सुबह का आलम यह है कि सर्दी के साथ कोहरा छाया रहता है। इसका असर यह है कि सैर पर निकलने वाले भी सूरज निकलने का इंतजार करने लगे हैं। लेकिन जिन्हें तडके ही प्रकृति का नजारा देखना होता है गर्म कपडों में लिपटे घूमने निकल पडते हैं। तडके जहां सर्द हवाएं शरीर में नश्तर की तरह चुभती हैं वहीं कोहरे के कारण माहौल में अजीब सा सन्नाटा पसरा रहता है। लेकिन इस सन्नाटे की भी अपनी ध्वनी और तरंग तथा खूबसूरती और शांति है।
शहर के अंदर तो कोहरा इतना महसूस नहीं होता लेकिन बाहरी और खुले इलाके में इसका असर बहुत रहता है और थोडी दूर की चीज भी धुंधली दिखाई देती है।
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंडी हवा के साथ कोहरा भी छाया हुआ है। तापमान में अब और गिरावट होगी। कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी का सीधा असर राजस्थान में देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई जिलों का पारा लुढ़क रहा है। वहीं माउंट आबू में हल्की बर्फ जमने लगी है।
बीते दो दिन से माउंट आबू और शेखावाटी के क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 1.8 से 5 डिग्री के बीच रिकॉर्ड हो रहा है। बीकानेर, कोटा, चूरू में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे है। मौसम विभाग ने कड़ाके की ठंड को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ गुरुवार को पश्चिमी हिमालय की ओर आ रहा है।