
-अखिलेश कुमार-

(फोटो जर्नलिस्ट)
कोटा के प्रमुख आकर्षण चंबल रिवर फ्रंट के साथ शहर को आकर्षक बनाने के लिए कई प्रोजेक्ट भी साथ साथ चल रहे हैं इनमें थर्मल चौराहे पर 21 मीटर लंबा जहाज का मॉन्यूमेंट्स भी शामिल है। यह 25 टन लोहे से थर्मल चौराहे पर बनाया गया है। इसकी लंबाई 21 मीटर चौड़ाई 515 मीटर और ऊंचाई 6.5 मीटर है।

लेकिन यह विशालकाय जहाज भी इन दिनों पड रहे कोहरे की चपेट में आ गया। सुबह यह जहाज दूर से तो पास से भी नजर नहीं आ रहा था। फोटो जर्नलिस्ट अखिलेश कुमार ने इस जहाज के माध्यम से कोटा में कोहरे के असर को अपने कैमरे के विभिन्न एंगल से खूबसूरती से प्रदर्शित किया है।
