एक पैसे का नहीं हुआ घोटालाः दिल्ली की मंत्री आतिशी का दावा

नई दिल्ली। आप पार्टी ने दावा किया है कि दिल्ली आबकारी नीति में एक पैसे का भी घोटाला नहीं हुआ है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने अपने स्पष्ट कर दिया है कि 100 करोड़ तो छोड़िए, 30 करोड़ छोड़िए, एक भी पैसे का घोटाला दिल्ली आबकारी नीति मामले में नहीं हुआ। राउज एवेन्यू कोर्ट ने अपने 85 पेज के फैसले में ये कहा है।

ईडी और सीबीआइ का आरोप है कि आबकारी नीति को संशोधित करते समय अनियमितताएं की गईं, लाइसेंस धारकों को अनुचित लाभ दिया गया, लाइसेंस शुल्क माफ और कम किया गया। इसके अलावा सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के बिना एल-1 लाइसेंस बढ़ाया गया। जांच एजेंसियों ने कहा कि लाभार्थियों ने आरोपी अधिकारियों को अवैध लाभ दिया और उनकी खाता बही में गलत प्रविष्टि की गई। उल्लेखनीय है कि 4 मई को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर किया था। वहीं, सीबीआई इस मामले में चार्जशीट पहले ही दाखिल कर चुकी है।

aap

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने दावा किया है कि शराब घोटाला मामले में आरोपी दो लोग यानी राजेश जोशी और गौतम मल्होत्रा को शनिवार को शराब मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दे दी है। आतिशी ने रविवार को अपने प्रेस कॉन्फेंस में दावा किया है कि राउज एवेन्यू कोर्ट के इसी फैसले में कहा गया है कि बीजेपी नेताओं ने जो प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली शराब घोटाले दावा किया था वहीं आरोप सीबीआई और ईडी की चार्जशीट में है।

aapp
उन्होंने कहा कि छह माह से ज्यादा समय से सीबीआई और ईडी के अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं। इस मामले की जांच में दोनों एजेंसियों ने 500 से ज्यादा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई। इस तथाकथित घोटाले में मुख्य रूप से दो आरोप लगाए गए। पहला आरोप आप सरकार ने नई आबकारी नीति बनाने के एवज में शराब कारोबारियों से 100 करोड़ के रिश्वत लिए और दूसरा आरोप यह है कि शराब कारोबारियों से लिए 100 करोड़ आम आदमी पार्टी ने गोवा चुनाव में लगाए।

आबकारी मामले में कथित अनियमितताओं को लेकर दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल में हैं। सिसोदिया को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली में आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से संबंधित एक मामले की चल रही जांच में गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने सिसोदिया को इसी साल 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। बाद में 9 मार्च को तिहाड़ जेल में घंटों पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बाद में अप्रैल में, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी ईडी ने मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments