राहुल गांधी ने किया कृष्णा पूनिया पर लिखी पुस्तक के पोस्टर का विमोचन

कृष्णा पूनिया ने कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था। वह क्रीडा परिषद की अध्यक्ष बनने वाली राजस्थान की पहली महिला खिलाडी हैं।

-पीयूष कुलश्रेष्ठ-

जयपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद की अध्यक्ष और विधायक कृष्णा पूनिया के संघर्ष से लेकर सफलता तक पर लिखी गई पुस्तक के पोस्टर का विमोचन भारत जोडो यात्रा के दौरान किया। स्वतंत्र खेल पत्रकार पीयूष कुलश्रेष्ठ की लिखी पुस्तक में कृष्णा के बचपन से लेकर उनके विधायक और क्रीडा परिषद की अध्यक्ष बनने तक के सफर पर प्रकाश डाला गया है। विमोचन के मौके पर कई ओलम्पियन और अंतरराष्ट्रीय खिलाडियों सहित द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित और क्रीडा परिषद के मुख्य खेल अधिकारी वीरेन्द्र पूनिया भी मौजूद थे।

krishna poonia
कृष्णा पूनिया पर लिखी पुस्तक का पोस्टर

उल्लेखनीय है कि कृष्णा पूनिया ने कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था। वह क्रीडा परिषद की अध्यक्ष बनने वाली राजस्थान की पहली महिला खिलाडी हैं।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments