
शहर में हर वर्ग के लोगों में रन को लेकर उत्साह नजर आया। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक रन में शामिल हुए और सेहत के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। दौड़ के बाद वॉक ओ रन के तहत हुई विभिन्न गतिविधियों के विजेता प्रतिभागियों को 25 लाख तक के पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर हजारों शहरवासियों को कैप, टी-शर्ट व की-चेन वितरित की गई।




Advertisement