
-सर मसीह कप सीजन-2
कोटा.मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी कोटा व सेंट जॉन्स स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में सर मसीह कप सीजन-2 (अंडर-17) क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सेंट जोन्स स्कूल क्रिकेट ग्राउंड, बूंदी रोड कोटा पर किया जा रहा है । प्रतियोगिता के संयोजक अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि गुरुवार को एमबीसीए कोटा बनाम जेके अनंतपुरा क्रिकेट अकेडमी के मध्य खेले गए मैच में जेके अनंतपुरा टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 136 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद अलशान ने 44 रन ओर अब्दुल सुभान ने 28 रन बनाए। एमबीसीए टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभ्युदय ने दो विकेट तथा नीतीश गौतम, मितुल जैन, न्यूटन पाण्डेय, विशेष चौधरी, कुशाल, रक्षित नामदेव, लक्ष मीणा, हर्षित टेलर ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमबीसीए टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रेहान खान ने नाबाद 79 रन की अर्धशतकीय पारी खेली व हर्षित टेलर ने 40 रन बनाए। जेके अनंतपुरा टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए दिव्यांश सिंह ने 2 विकेट लिए। इस मैच में रेहान खान मैन ऑफ द मैच रहे। अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि मैच के दौरान सेंट जॉन्स स्कूल के प्रिंसिपल राकेश जी, संजीव दुबे, दीपक भाटिया, मोहम्मद शाकिब, कार्तिक अपूर्वा, प्रशांत त्यागी, भावेश भट्ट, पार्थ शर्मा, कलीम खान, प्रियांशु मेघवाल, समी उल हक सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।