
-अप्रैल में आईपीएल की तर्ज पर दूधिया रोशनी में होंगे 8 टीमों के बीच मुकाबले
कोटा। मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी कोटा के तत्वाधान में अप्रैल माह में एमबीसीए प्रीमीयर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी के संयोजक अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि आईपीएल की तर्ज पर अप्रैल में प्रतियोगिता में आठ टीमों के बीच दूधिया रोशनी में मुकाबले खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता में फ्रेंचाइजी आधारित टीमों की घोषणा की गई जिसमें टीम के साथ टीम ओनर, टीम कोच और टीम के आइकॉन प्लेयर घोषित किए गए। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली पहली टीम चैलेंजर्स11 के टीम ओनर अमन जैन, टीम कोच रक्षित नामा और आइकॉन प्लेयर शोभित जैन होंगे, दूसरी टीम हाड़ौती हरिकेंस के ओनर विनोद शर्मा, कोच भावेश भट्ट ओर आइकॉन प्लेयर कल्पित गौतम होंगे, तीसरी टीम लवीश सुपर किंग्स के ओनर संजय मंगल, कोच प्रियांशु मेघवाल ओर आइकॉन प्लेयर सारांश मंगल होंगे, चौथी टीम एमवी राइडर्स के ओनर शोभित पटेल, कोच राजू, आइकॉन प्लेयर कार्तिक भट्ट होंगे, पांचवीं टीम राइजिंग स्टार्स के ओनर अंकित जैन, कोच प्रशांत त्यागी, आइकॉन प्लेयर अनय नागर होंगे, छठी टीम साक्षी सॉफ्टवेयर बिग ब्लास्टर्स के ओनर अभिषेक व्यास, कोच आकाश मौर्य, आइकॉन प्लेयर प्रिंस मीणा होंगे, सातवीं टीम थंडरबोल्ट्स के ओनर अभिनव सोमानी, कोच विशेष चौधरी, आइकॉन प्लेयर दक्षत जैन होंगे ओर आठवीं टीम अर्बन वुल्फ के ओनर नितिन भल्ला, कोच मोहम्मद शाकिब, आइकॉन प्लेयर ध्रुव मालव होंगे। अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का विस्तृत कार्यक्रम अतिशीघ्र जारी किया जाएगा तथा प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही मैचों की लाइव टेलीकास्ट व ऑनलाइन स्कोरिंग भी की जाएगी।