
-आईपीएल की तर्ज पर हुई खिलाड़ियों की नीलामी
कोटा. मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी कोटा के तत्वाधान में 17 अप्रैल से #MBA Premier League क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी के संयोजक अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि आईपीएल की तर्ज पर प्रतियोगिता में फ्रेंचाइजी आधारित टीमों के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की गई। प्रतियोगिता के लिए पहली टीम चैलेंजर्स11 के टीम ओनर अमन जैन, टीम कोच रक्षित नामा और आइकॉन प्लेयर शोभित जैन, दूसरी टीम हाड़ौती हरिकेंस के ओनर विनोद शर्मा, कोच भावेश भट्ट ओर आइकॉन प्लेयर कल्पित गौतम, तीसरी टीम लवीश सुपर किंग्स के ओनर संजय मंगल, कोच प्रियांशु मेघवाल ओर आइकॉन प्लेयर सारांश मंगल, चौथी टीम एमवी राइडर्स के ओनर शोभित पटेल, कोच राजू, आइकॉन प्लेयर कार्तिक भट्ट, पांचवीं टीम राइजिंग स्टार्स के ओनर अंकित जैन, कोच प्रशांत त्यागी, आइकॉन प्लेयर अनय नागर, छठी टीम साक्षी सॉफ्टवेयर बिग ब्लास्टर्स के ओनर अभिषेक व्यास, कोच आकाश मौर्य, आइकॉन प्लेयर प्रिंस मीणा, सातवीं टीम थंडरबोल्ट्स के ओनर अभिनव सोमानी, कोच विशेष चौधरी, आइकॉन प्लेयर दक्षत जैन ओर आठवीं टीम अर्बन वुल्फ के ओनर नितिन भल्ला, कोच मोहम्मद शाकिब, आइकॉन प्लेयर ध्रुव मालव ने कुल 104 खिलाड़ियों में से अपनी टीमों हेतु खिलाड़ियों का चयन किया। अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए 10 अप्रैल को ट्रॉफी अनावरण, 13 अप्रैल को टीम जर्सी लॉन्चिंग तथा 17 अप्रैल को भव्य कार्यक्रम के साथ मैचों की शुरुआत की जाएगी।