
-मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी कोटा द्वारा किया जाएगा संचालन
कोटा। कोटा में क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए अच्छी सुविधाओं से युक्त नवीन क्रिकेट अकैडमी का शुभारंभ मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी कोटा द्वारा एलजेब्रा पब्लिक स्कूल कैंपस में किया गया। मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी कोटा के संयोजक अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि एलजेब्रा पब्लिक स्कूल, बी ब्लॉक कैंपस 31, रावतभाटा रोड कोटा में शुरू हो रही क्रिकेट अकैडमी में प्रेक्टिस नेट के साथ ही क्रिकेट ग्राउंड की सुविधा भी उपलब्ध होगी जिसमें क्रिकेट खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस के साथ-साथ मैच भी खेल सकेंगे। अकैडमी में 5 टर्फ प्रेक्टिस विकेट के साथ साथ इंडोर प्रेक्टिस फैसिलिटी, हॉस्टल सुविधा, कैंटीन आदि सुविधाएं उपलब्ध होंगी। अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी पिछले 10 वर्षों से कोटा में क्रिकेट प्रशिक्षण प्रदान करने का कार्य कर रही है तथा वर्तमान में बंसल पब्लिक स्कूल गणेश नगर कोटा और सेंट जॉन्स पब्लिक स्कूल बूंदी रोड कोटा पर दो क्रिकेट अकेडमी पहले से संचालित है। जिसके माध्यम से युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। क्रिकेट अकेडमी के शुभारंभ के मौके पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर श्याम शर्मा एवं प्रत्यूष शर्मा मौजूद रहे।